|
नेपाल में सैनिक ने 12 की हत्या की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में एक धार्मिक उत्सव के दौरान एक सैनिक ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हैं. नेपाली सेना का कहना है कि राजधानी काठमांडू के निकट नगरकोट में एक धार्मिक समारोह के दौरान यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि 'मंदिर महोत्सव' के दौरान सादे कपड़े में मौजूद एक सैनिक की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. इसके बाद उस सैनिक ने भीड़ पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. नेपाल की सेना का कहना है कि गोली चलाने वाले सैनिक की भी मौत हो गई है. सेना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच शुरू कर दी है. जाँच समिति एक ब्रिगेडियर जनरल के नेतृत्व में एक जाँच समिति का गठन कर दिया गया है और उसे तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है. सेना ने मारे गए लोगों के परिवारवालों को मुआवज़ा देने का भी वादा किया है. राजधानी काठमांडू के एक सैनिक अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक़ सैनिक और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के बाद उस सैनिक ने फ़ायरिंग शुरू कर दी. नगरकोट में एक धार्मिक समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. लोगों का आरोप है कि यह सैनिक लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था. घटनास्थल का दौरा करने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी को 'बिना किसी उकसावे की घटना' कहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल नरेश से संघर्ष विराम की अपील06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में संघर्षविराम की अवधि बढ़ी02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में एफ़एम पर समाचार की अनुमति30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'राजशाही के मुद्दे पर पुनर्विचार संभव'27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र ने समझौते का स्वागत किया24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत ने नेपाल में हुए समझौते को सराहा23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजनेता-विद्रोही एकजुट हुए22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस माओवादियों से गुपचुप मिले नेपाली नेता18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||