BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 दिसंबर, 2005 को 07:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में सैनिक ने 12 की हत्या की
नेपाली सेना
नेपाली सेना पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं
नेपाल में एक धार्मिक उत्सव के दौरान एक सैनिक ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है और 19 घायल हैं.

नेपाली सेना का कहना है कि राजधानी काठमांडू के निकट नगरकोट में एक धार्मिक समारोह के दौरान यह हादसा हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि 'मंदिर महोत्सव' के दौरान सादे कपड़े में मौजूद एक सैनिक की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. इसके बाद उस सैनिक ने भीड़ पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी.

नेपाल की सेना का कहना है कि गोली चलाने वाले सैनिक की भी मौत हो गई है. सेना ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जाँच शुरू कर दी है.

जाँच समिति

एक ब्रिगेडियर जनरल के नेतृत्व में एक जाँच समिति का गठन कर दिया गया है और उसे तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

सेना ने मारे गए लोगों के परिवारवालों को मुआवज़ा देने का भी वादा किया है. राजधानी काठमांडू के एक सैनिक अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

घटना के समय मौजूद लोगों के मुताबिक़ सैनिक और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के बाद उस सैनिक ने फ़ायरिंग शुरू कर दी.

नगरकोट में एक धार्मिक समारोह के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. लोगों का आरोप है कि यह सैनिक लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था.

घटनास्थल का दौरा करने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गोलीबारी को 'बिना किसी उकसावे की घटना' कहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल नरेश से संघर्ष विराम की अपील
06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में संघर्षविराम की अवधि बढ़ी
02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में एफ़एम पर समाचार की अनुमति
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>