BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 दिसंबर, 2005 को 12:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में संघर्षविराम की अवधि बढ़ी
प्रचंड
नेपाल में प्रमुख विपक्षी पार्टियों और माओवादी विद्रोहियों की बीच 12 सूत्रीय समझौता हुआ है
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने एकतरफ़ा संघर्षविराम को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है. संघर्षविराम की घोषणा तीन महीने पहले हुई थी.

माओवादियों पर ऐसा करने का काफ़ी अंतरराष्ट्रीय और घरेलु दबाव था. फ़िलहाल सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

उधर लोकतंत्र के समर्थन में लगभग 40 हज़ार लोगों ने राजधानी काठमांडु में प्रदर्शन किया है और नरेश ज्ञानेंद्र के ख़िलाफ़ नारे लगाए हैं.

वे माँग कर रहे हैं कि नरेश ज्ञानेंद्र फ़रवरी से अपने हाथ में ली गई सत्ता छोड़े और लोकतंत्र पुन: स्थापित करें.

प्रचंड का ई-मेल

नेपाल में माओवादियों के नेता प्रचंड ने ई-मेल से जारी बयान के ज़रिए कहा है कि सकारात्मक रूख़ रखने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ताकतों के अनुरोध पर संघर्षविराम का समय बढ़ाया जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान, अमरीका और यूरोपीय संघ समते कई संगठनों और देशों ने ऐसा अनुरोध किया था और नेपाल सरकार से भी कहा था कि वह भी संघर्षविराम की घोषणा करे.

लेकिन नेपाल सरकार ने अब तक ऐसा नहीं किया है.

प्रचंड ने राजशाही पर विद्रोहियों को हिंसा के लिए उकसाने और अपना आक्रमक रूख़ जारी रखने का आरोप लगाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में मीडिया क़ानून का विरोध
28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में नगरनिकाय चुनाव की घोषणा
09 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>