|
नेपाल नरेश से संघर्ष विराम की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय संघ ने नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र से अपील की है कि वे माओवादी विद्रोहियों के साथ संघर्ष विराम की घोषणा करें. यूरोपीय संघ ने नेपाल नरेश से देश में शांति के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की भी अपील की. सोमवार को जारी एक बयान में यूरोपीय संघ ने कहा कि नेपाल नरेश को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन करना चाहिए. संघ ने माओवादी विद्रोहियों की संघर्ष विराम की एकपक्षीय घोषणा का स्वागत किया. माओवादियों ने एक महीने के लिए एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए कहा था कि वे विवाद का राजनीतिक हल निकालने के लिए समय देना चाहते हैं. ज़िम्मेदारी यूरोपीय संघ की ओर से ही नेपाल को सबसे ज़्यादा सहायता मिलती है. अपने बयान में संघ ने माओवादियों से भी अपील की है कि वे तत्काल हिंसा का रास्ता छोड़कर मानवाधिकार और क़ानून के शासन के प्रति अपनी आस्था दिखाएँ. माओवादियों ने हाल ही में नेपाल के सात राजनीतिक दलों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था जिसमें कहा गया था कि अब वे बहुदलीय राजनीतिक व्यवस्था में शामिल होने को तैयार हैं. समझौते में मानवाधिकार का सम्मान और प्रेस की स्वतंत्रता का भी उल्लेख था. यूरोपीय संघ ने माओवादियों से अपनी अपील में राजनीतिक दलों के साथ हुए समझौते का भी ज़िक्र किया. यूरोपीय संघ ने कहा कि नेपाल में स्थायी शांति के लिए माओवादियों और सरकार के बीच पूर्ण संघर्ष विराम की आवश्यकता है. संघ ने इस बात पर भी बल दिया कि संयुक्त राष्ट्र को समझौते के लिए सहायता करनी चाहिए और संघर्ष विराम की निगरानी भी करनी चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में संघर्षविराम की अवधि बढ़ी02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में एफ़एम पर समाचार की अनुमति30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'राजशाही के मुद्दे पर पुनर्विचार संभव'27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत ने नेपाल में हुए समझौते को सराहा23 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस संयुक्त राष्ट्र ने समझौते का स्वागत किया24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल में राजनेता-विद्रोही एकजुट हुए22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस माओवादियों से गुपचुप मिले नेपाली नेता18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश से क़दम उठाने की अपील13 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||