BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 दिसंबर, 2005 को 08:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में बंद से आम जनजीवन प्रभावित
नेपाल में विरोध प्रदर्शन
नेपाल में हत्या के ख़िलाफ़ लोग सड़कों पर उतरे
नेपाल में एक सैनिक की गोलीबारी में 12 लोगों के मारे जाने के विरोध में शुक्रवार को बंद के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बंद के कारण नेपाल की राजधानी काठमांडू में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

स्कूल-कॉलेज, दूकानें और फ़ैक्टरियाँ बंद हैं और सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिख रहे हैं. बुधवार देर रात राजधानी काठमांडू के निकट नगरकोट में धार्मिक उत्सव के दौरान एक सैनिक की गोलीबारी में 12 लोग मारे गए थे.

नेपाली सेना इस घटना की जाँच कर रही है. सरकार ने भी अपने स्तर पर जाँच कराने की घोषणा की है. सेना का कहना है कि गोलीबारी करने वाला सैनिक भी मारा गया लेकिन अभी ये नहीं बताया गया है कि उसकी मौत कैसे हुई.

बीबीसी के सुशील शर्मा ने काठमांडू से बताया है कि नेपाल में हत्या का जम कर विरोध हो रहा है. लोग काफ़ी नाराज़ हैं.

ज़िम्मेदारी

बंद का आह्वान करने वाले सात विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने इस घटना के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विपक्षी दल इस घटना से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.

ख़बरों में बताया गया है कि राजधानी काठमांडू के अलावा देश के कई ज़िलों में हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ स्थानीय लोगों और एक सैनिक के बीच झड़प के बाद सैनिक ने भीड़ पर गोलियाँ चलाई. उस समय नगरकोट के कालिका मंदिर में एक धार्मिक उत्सव मनाने बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे.

कुछ रिपोर्टों में ये कहा गया है कि सैनिक ने शराब पी रखी थी और वह उत्सव के दौरान नाच रही लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था.

सेना ने भी माना है कि सैनिक पास के एक बैरक का था और उसने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई. सेना ने एक बयान में कहा, "सेना ने इस घटना को काफ़ी गंभीरता से लिया है और इसकी जाँच के आदेश दे दिए गए हैं."

अधिकारियों का कहना है कि 19 घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल नरेश से संघर्ष विराम की अपील
06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में संघर्षविराम की अवधि बढ़ी
02 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नेपाल में एफ़एम पर समाचार की अनुमति
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>