|
काठमांडूः रैलियों पर पाबंदी, रात का कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल सरकार ने राजधानी काठमांडू में रात का कर्फ़्यू लगा दिया है और राजनीतिक सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये फ़ैसला पिछले दिनों काठमांडू के पास माओवादी विद्रोहियों के हमले के बाद किया गया है जिसमें 12 पुलिसकर्मी मारे गए थे. माओवादियों ने पहली बार काठमांडू के पास इतना बड़ा हमला किया था. काठमांडू मे कर्फ़्यू रात 11 बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा. कर्फ़्यू तोड़नेवालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं नेपाल में लोकतंत्र समर्थक पार्टियाँ चार दिन बाद ही एक बड़ी रैली करने जा रही थीं जब रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. नेपाल में सात राजनीतिक पार्टियाँ मिलकर पिछले वर्ष नेपाल नरेश के सत्ता हाथ में लेने के फ़ैसले का विरोध कर रही हैं. नेपाल के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि रैलियों पर प्रतिबंध का फ़ैसला माओवादियों के हमले की आशंका को ध्यान मे रखते हुए लिए गया है. नेपाल सरकार ने राजनीतिक पार्टियों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. राजनीतिक पार्टियों की तरफ़ से अभी कोई बयान नहीं आया है. नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने इस महीने के आरंभ में पिछले चार माह से जारी संघर्षविराम को समाप्त कर लिया था जिसके बाद से हिंसा में तेज़ी आ गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||