|
केंद्र का टैपिंग के आरोप से इनकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की केंद्र सरकार ने इन आरोपों को ग़लत बताया है कि सरकार या किसी सरकारी एजेंसी ने राजनेताओं के फ़ोन टैप करवाए हैं. भारत सरकार के गृह सचिव वी के दुग्गल ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी राजनेता के फ़ोन की टैपिंग में केंद्र सरकार का कोई हाथ नहीं है. उल्लेखनीय है कि भारत में केंद्र की यूपीए सरकार को समर्थन देनेवाली समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार ने उनका फ़ोन टैप किया है. लेकिन गृह सचिव ने कहा कि अमर सिंह का फ़ोन एक निजी जासूसी कंपनी और कुछ अन्य लोगों ने टैप किया. वी के दुग्गल ने बताया कि फ़ोन टैपिंग एक स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा था और ये आर्थिक लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि टैपिंग करवाने के मामले से ना तो किसी राजनेता और ना किसी राजनीतिक पार्टी का संबंध है. अमर सिंह खुलकर ये आरोप लगा चुके हैं कि उनका फ़ोन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के इशारे पर टैप किया गया है. कांग्रेस ने इस आरोप को सीधे ख़ारिज़ कर दिया है. लेकिन अमर सिंह के आरोप के बाद कुछ अन्य राजनेताओं ने भी अपने फ़ोन टैप होने की बात कही. भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पिछले वर्ष अक्तूबर में उनके तत्कालीन अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी का फ़ोन टैप किया गया. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी अपने फ़ोन टैप होने का आरोप लगाया. | इससे जुड़ी ख़बरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||