|
अल क़ायदा का 'शीर्ष कमांडर' मारा गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इस बात की पुष्टि की है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वज़ीरिस्तान इलाक़े में अल क़ायदा का एक 'शीर्ष कमांडर' मारा गया है. पाकिस्तान के अख़बार डॉन ने ये ख़बर छापी थी कि इस सप्ताह के शुरू में इस इलाक़े में हुए एक बम धमाके में जो तीन विदेशी चरमपंथी मारे गए थे, उनमें से एक अल क़ायदा का 'शीर्ष कमांडर' अबू हम्ज़ा राबिया भी था. माना जाता है कि चार साल पहले अफ़ग़ानिस्तान में हुई अमरीकी सैनिक कार्रवाई के कारण अल क़ायदा के चरमपंथी पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में छिपे हुए हैं. कुवैत के दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में इसकी पुष्टि की कि मिस्र का रहने वाले अबू हम्ज़ा राबिया मारा गया है. पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि विदेशी चरमपंथी अपने ही विस्फोटकों में धमाकों के कारण मारे गए लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों पर हेलिकॉप्टर से रॉकेट दाग़े गए. हालाँकि बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हम्ज़ा राबिया की अल क़ायदा में क्या हैसियत थी. लेकिन पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख़ रशीद ने कहा कि हम्ज़ा राबिया अल क़ायदा के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन का प्रमुख था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स को रशीद ने बताया कि हम्ज़ा राबिया अल क़ायदा में बहुत महत्वपूर्ण पद पर था और हो सकता है कि संगठन में उसका नंबर तीन या पाँच हो. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक सेना: 17 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए 17 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस 'दक्षिणी वज़ीरिस्तान चरमपंथियों से मुक्त'28 मई, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी कार्रवाई से ख़ुश हैं रम्सफ़ेल्ड14 अप्रैल, 2005 | भारत और पड़ोस 'क़बायली क्षेत्र पर पाक सेना का नियंत्रण'09 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में सेना का ताज़ा अभियान09 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'पाक सेना मानवाधिकार हनन कर रही है'25 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 50 चरमपंथियों को मारने का दावा09 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस 'अल क़ायदा के कई ठिकाने तबाह हुए'17 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||