|
पाकिस्तानी कार्रवाई से ख़ुश हैं रम्सफ़ेल्ड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मुशर्रफ़ से दक्षिणी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की कार्रवाई की जानकारी ली है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल अफ़ग़ानिस्तान से लगे इलाक़ों में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई करते रहे हैं. रम्सफ़ेल्ड अपनी एशिया यात्रा के अंतिम चरण में पाकिस्तान पहुँचे. वह ऐसे समय पाकिस्तान पहुँचे हैं जब सुरक्षा कारणों से कराची स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास दो दिनों से बंद है. इस्लामाबाद से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार अमरीका ने वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी कार्रवाई पर ख़ुशी व्यक्त की है. रम्सफ़ेल्ड ने दक्षिणी वज़ीरिस्तान में क़रीब साल भर से चल रही कार्रवाई में पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के भारी संख्या में हुई मौतों का ज़िक्र किया. यह स्पष्ट नहीं है कि क्या मुशर्रफ़ से बातचीत में रम्सफ़ेल्ड ने तालेबान चरमपंथियों को छिपने के संभावित ठिकानों को निशाना बनाते हुए अन्य सीमावर्ती इलाक़ों में सहयोग का आश्वासन दिया. उधर पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीका ने एक बार फिर पाकिस्तान को सैन्य सहायता के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई है. पाकिस्तान को उम्मीद है कि अमरीका उसे एफ़-16 युद्धक विमानों के अलावा अन्य सैन्य सामग्री भी बेचेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||