BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 सितंबर, 2005 को 23:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्यार के उलझे हुए गणित का ऐसा हल!

प्यार पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं प्रेमी
किसी ने ठीक ही कहा है- प्यार का जो गणित है उलझा हुआ है कठिन है, इसमें दो और दो हमेशा चार ही होते नहीं.

प्यार के इस उलझे हुए गणित का हल निकालने के लिए दो प्रेमी-प्रेमिकाओं ने ऐसा रास्ता चुना, जो शायद पहले कभी सुना नहीं गया.

गुजरात की स्नेहा पटेल ने अपने 19 वर्षीय प्रेमी को पाने के लिए अनोखा तरीक़ा निकाला. अपने परिवार वालों के विरोध के कारण वे अपने 19 वर्षीय प्रेमी यश परमार से शादी नहीं कर सकती थी.

क्योंकि भारत में लड़कों के लिए क़ानूनन शादी की उम्र 21 साल और लड़कियों के लिए 18 साल है. यश अभी 19 साल के हैं और स्नेहा की उम्र भी 19 साल है.

इस पर स्नेहा की मुश्किल ये कि उनके घरवाले उनकी शादी कहीं और कराने के लिए तैयार थे. इस भँवर से निकलने के लिए स्नेहा ने अपने प्रेमी के बड़े भाई धर्मेश परमार से शादी कर ली.

इस शादी के लिए स्नेहा के प्रेमी यश परमार के माता-पिता ने मंज़ूरी दे दी थी.

धर्मेश परमार ने इस पर अपनी सहमति दे दी है कि यश जब 21 साल के हो जाएँगे तो वे स्नेहा को तलाक़ दे देंगे.

कैसा रिश्ता?

हालाँकि ये शादी सिर्फ़ काग़ज़ी तौर पर ही है. स्नेहा का कहना है कि वह अपने क़ानूनी पति को अपने भाई की तरह मानती है.

 इस मामले में हम कुछ भी नहीं कर सकते. दोनों वयस्क हैं और शादी कर सकते हैं. परिवार में इस शादी को लेकर क्या समझौता हुआ है, उसके बारे में हमारे पास कोई सबूत नहीं.
पुलिस इंस्पेक्टर एचबी राजपूत

स्नेहा और धर्मेश के बीच शादी इस साल जून में एक मंदिर में हुई. यश और धर्मेश दोनों अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.

इस शादी को तो यश और धर्मेश के माता-पिता की मंज़ूरी है लेकिन स्नेहा की विधवा माता कैलाश पटेल इससे ख़ुश नहीं.

उनके मन में कई सवाल है. इस अजीबोग़रीब शादी पर सवाल उठाते हुए वे पूछती हैं, "अगर दो साल बाद धर्मेश स्नेहा को तलाक़ देने से मना कर देगा तो क्या होगा."

स्नेहा की माँ इस मामले को लेकर पुलिस के पास भी गईं. लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.

पुलिस इंस्पेक्टर एचबी राजपूत ने बीबीसी को बताया कि वे धर्मेश के घर गए थे, लेकिन उन्हें स्नेहा और धर्मेश के बीच हुई शादी का दस्तावेज़ दिखाया गया और इस स्थिति में वे कुछ नहीं कर सकते.

राजपूत का कहना है, "दोनों वयस्क हैं और शादी कर सकते हैं. परिवार में इस शादी को लेकर क्या समझौता हुआ है, उसके बारे में हमारे पास कोई सबूत नहीं."

माना जा रहा है कि जिस दस्तावेज़ में धर्मेश ने ये वादा किया है कि वे दो साल बाद स्नेहा को तलाक़ दे देंगे वह धर्मेश के किसी रिश्तेदार के पास रखा गया है.

अपना प्यार पाने के लिए यह अजीबोग़रीब तरीक़ा अपनाने वाली स्नेहा अपने क़ानूनी पति और अपने प्रेमी के बड़े भाई धर्मेश की तारीफ़ करते नहीं थकती.

स्नेहा का कहना है कि धर्मेश ने उनके प्यार के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. स्नेहा का कहना है कि भले ही दस्तावेज़ में वे उनके पति हैं लेकिन सच्चाई ये है कि वे उनके बड़े भाई की तरह हैं.

66बनारस की प्रेम कहानी
'बनारस- ए मिस्टिक लव स्टोरी' में गंगा किनारे एक प्रेम कहानी बुनी गई है.
66प्यार के लिए लड़ाई
इलाहाबाद की उषा और शिल्पी के लिए प्यार करना कठिन साबित हो रहा है.
66एक और नई प्रेमकहानी
यश चोपड़ा की नई फ़िल्म वीर-ज़ारा भावुकता से भरी एक रोमांटिक फ़िल्म है.
66एक आदर्श प्रेमगाथा
रोनल्ड और नैंसी रीगन का संबंध एक आदर्श प्रेमसंबंध माना जाता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>