BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 फ़रवरी, 2004 को 21:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शादी की सफलता का पूर्वानुमान
News image
माइकल और एंड्रिया को ज़िंदगी भर साथ रहने का भरोसा
माइकल हैरिस और एंड्रिया रोजर्स पिछले साल चार जुलाई को मिले थे और इस साल अमरीकी स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर दोनों विवाह बंधन में बंध रहे हैं.

दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए अथाह प्यार है.

दोनों इसका इज़हार भी करते हैं.

लेकिन क्या दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं? यह जानने के लिए बीबीसी की तरफ से उनको सिएटल के वाशिंगटन विश्वविद्यालय के 'लव लैब' ले जाया गया.

दरअसल विश्वविद्यालय के रिलेशनशिप रिसर्च इंस्टीट्यूट को इस नाम से जाना जाता है.

इस संस्थान में एक ऐसा गणितीय सूत्र विकसित किया गया है जिसके ज़रिए यह पता करने की कोशिश की जाती है कि कोई शादी सफल रहेगी या तलाक के रूप में ख़त्म होगी.

गणितीय पद्धति विकसित करने वाले विशेषज्ञों जॉन गॉटमैन, जेम्स मरे और क्रिस्टिन स्वांसन दावा करते हैं कि उनकी भविष्यवाणी 94 प्रतिशत सही होती है.

प्रश्नावली

लैब में लाए जाने वाले दंपतियों से एक प्रश्नावली भरने को कहा जाता है जिसके ज़रिए उनके व्यक्तित्व की थाह ली जाती है.

इसके बाद उन्हें पैसे और अन्य व्यक्तिगत मुद्दों पर बहस में शामिल किया जाता है.

बहस के दौरान विभिन्न उपकरणों से उनकी शारीरिक और भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को भाँपने की कोशिश की जाती है.

क्रिस्टीन कहती हैं, "शुरू-शुरू में मुझे लगता था कि शादी के सफल होने या न होने की भविष्यवाणी पहले से करना संभव नहीं, लेकिन 500 दंपतियों के मामलों के अध्ययन के बाद हमने पाया कि 90 प्रतिशत ज़्यादा मामलों में हमने सही भविष्यवाणी की."

एंड्रिया और माइकल जब लव लैब में अपने नंबर की प्रतीक्षा कर रहे थे तो उनसे सवाल किया गया कि वे घबरा तो नहीं रहे.

माइकल ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा."

एंड्रिया ने कहा, "हम जानते हैं कि हम हमेशा साथ रहने जा रहे हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि टेस्ट का यही रिजल्ट आएगा."

और सच में यही हुआ.

गॉटमैन अच्छी ख़बर सामने लेकर आए. उन्होंने कहा, "लक्षण अच्छे हैं. हम कह सकते हैं कि आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे."

गॉटमैन और उनके सहयोगियों ने अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ एडवांसमेंट ऑफ़ साइंस की सिएटल में आयोजित सालाना बैठक में गुरुवार को पेश किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>