|
अब ऐसे भी संभव है 'प्यार' का इज़हार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जो लोग अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते यानि 'आई लव यू' नहीं कह पाते, अब एक ऐसा पौधा ख़रीद पाएँगे जो उनकी भावनाओं को उनके प्रेमी या प्रेमिका तक पहुँचा सके. जापान में खिलौने बनाने वाली दो कंपनियाँ - टॉमी और टाकारा ने एक ऐसा पौधा तैयार किया है जो ऐसे लोगों की मदद कर सकता है. इन कंपनियों एक ऐसा सेमवर्गीय बीज तैयार किया है जो अंकुरित होने पर इस विशेष संदेश को दूसरे व्यक्ति तक पहुँचाता है. टाकारा कंपनी का कहना है कि ये पौधा एक नई तरह का संदेश कार्ड है जो आपकी भावनाएँ दूसरे लोगों तक पहुँचा सकता है. दरअसल ये पौधा छह अलग-अलग तरह के संदेश पहुँचा सकता है जिसमें 'शुभकामनाएँ' और 'मै तुम्हें प्यार करता हूँ' शामिल हैं. ये संदेश इस पौधे पर लेसर से लिखे गए हैं. उधर टॉमी कंपनी एक सफ़ेद अंडा देती है जिसमें ये सेमवर्गीय बीज होता है और पानी में रखने पर ये अंडा फूट जाता है और फिर बीज अंकुरित होता है और नज़र आता है ये संदेश. इसमें संदेश एक तरफ़ फ़्रांसीसी भाषा में और दूसरी ओर जापानी भाषा में लिखा हुआ है. ये दोनो पौधे फ़रवरी से बाज़ार में उपलब्ध होंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||