| बलात्कार मामले में पाँच को उम्रक़ैद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में एक न्यायालय ने बलात्कार के एक मामले में पाँच लोगों को उम्रक़ैद और सात अन्य को 23 साल की जेल की सज़ा सुनाई है. इन लोगों पर महाराष्ट्र के एक गाँव में 15 महिलाओं के बलात्कार का आरोप था. ये घटना चार साल पहले हुई थी. इस मामले में गिरफ़्तार किए गए दो लोगों पर आरोप साबित नहीं हो पाए. न्यायालय ने ये भी आदेश दिया कि जिन लोगों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है उन्हें उनकी मृत्यु तक ज़मानत पर रिहा न किया जाए. बीबीसी संवाददाता जुबैर अहमद के अनुसार जब न्यायिक आदेश सुनाया गया तो पीड़ित महिलाओं के साथ-साथ उस गाँव की कई महिलाएँ अदालत में मौजूद थीं. उन सब ने अदालत के फ़ैसले का स्वागत किया. अदालत में ये बताया गया कि ये सब लोग एक आपराधिक गिरोह के सदस्य थे. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ये कांड चार घंटे तक चलता रहा और अभियुक्तों ने गाँव को लूटा और सामूहिक बलात्कार किया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||