|
चर्चित बलात्कार मामले में उम्र क़ैद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली की एक अदालत ने निजी अस्पताल की एक नर्स के साथ बलात्कार के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. दो साल पहले उसी अस्पताल के एक कर्मचारी भूरा ने नर्स के साथ बलात्कार किया था और उसकी आँखों को गंभीर क्षति पहुँचाई थी. अदालत ने 29 अप्रैल को ही भूरा को दोषी क़रार दे दिया था लेकिन फ़ैसला नहीं सुनाया था. लेकिन फ़ैसले से पहले भूरा ने नर्स के साथ शादी करने की पेशकश कर डाली. इसके बाद अदालत ने फ़ैसला थोड़ा टाल दिया. अदालत ने पीड़ित लड़की और उसके माता पिता को बुलाया लेकिन लड़की ने शादी से साफ़ इनकार कर दिया. पीड़ित लड़की की ओर से कहा गया कि ये 'घृणित अपराध' है और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसा किसी और के साथ न हो. साथ ही अदालत से अनुरोध किया कि अपराध करनेवाले शख्स को कड़ी सज़ा सुनाई जाए. पीड़ित लड़की के वकील का कहना था कि भूरा की ओर दाखिल शादी का प्रस्ताव 'ग़ैरक़ानूनी' है और सज़ा से बचने की 'सुनियोजित चाल' है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||