BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मार्च, 2005 को 14:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता जारी
राबड़ी देवी
आरजेडी के नवनिर्वाचित विधायकों ने राबड़ी देवी को अपना नेता चुना है
बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई है और अभी तक राजनीतिक पार्टियाँ सरकार बनाने लायक समीकरण नहीं बना पाई हैं.

चुनाव में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल ने राबड़ी देवी को अपना नेता चुन लिया है.

लालू यादव ने विधायक दल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति शासन के विरूद्ध है और वे सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ मिलकर बहुमत जुटाने की कोशिश करेंगे.

लालू यादव ने ये भी कहा कि वे रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी से हाथ नहीं मिलाएँगे.

समीकरण

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तीन तरह के समीकरण उभरे हैं.

243 सदस्यों वाली विधानसभा में सरकार बनाने की जादुई संख्या 122 है.

चुनाव में सर्वाधिक सीटें जीतनेवाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने भाजपा, जेडी(यू), समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर अपने पास 138 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

मगर इस संख्या में उन्होंने पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी, वाम दलों (सीपीआई और सीपीआईएम) तथा निर्दलीय विधायकों को शामिल किया था.

उधर जेडी(यू) नेता नीतिश कुमार ने आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों को छोड़कर कुल 145 सदस्यों के समर्थन की बात की है.

इस संख्या में उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायकों को शामिल किया है.

उधर रामविलास पासवान की पार्टी का अंकगणित 132 सीटों को अपने पक्ष में दिखाता है.

इसमें भाजपा और आरजेडी के अलावा बाक़ी सभी दलों को शामिल बताया गया है जिसमें जेडी(यू) भी है.

इन तीनों समीकरणों में जो पेंच है वो है लोक जनशक्ति पार्टी और निर्दलीय विधायकों का जिनकी संख्या मिलकर 47 होती है.

ऐसे में सरकार उसी की बनेगी जिधर ये जाएँगे.

मगर विभिन्न दलों के नेताओं के बयान से ये लगता नहीं है और ऐसे में प्रेक्षकों की राय में राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना अधिक मज़बूत लगती है.

लालू यादवसमीकरण पर सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद के एम-वाई समीकरण पर सवाल उठे हैं.
राघोपुर की मतदाताराबड़ी के आने की आस
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाता मुख्यमंत्री की बाट जोह रही हैं.
बिहार परिचर्चाअपनी-अपनी चिंताएँ
बेगूसराय में गाँव और शहर के नौजवानों के बीच हुई परिचर्चा में कई मुद्दे उभरे.
चुनाव चिन्ह वापसी की कवायदचुनाव चिन्ह की लड़ाई
झारखंड चुनावों में एक चुनाव चिन्ह ऐसा है जो गोवा की पार्टी के पास है.
वामपंथीवामपंथी दलों का असर
बिहार और झारखंड में वामपंथी दलों का असर कहीं नरम है तो कहीं गरम.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>