BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 फ़रवरी, 2005 को 01:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार-झारखंड में अस्पष्ट जनादेश
हरियाणा के नतीजों से ख़ुश कांग्रेसी कार्यकर्ता
हरियाणा में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है
बिहार, झारखंड और हरियाणा में मतगणना के नतीजों से जहाँ बिहार और झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिखाई दे रही है वहीं हरियाणा में कांग्रेस ने भारी जीत हासिल की है.

सबसे ज़्यादा रोचक मुक़ाबला बिहार में है जहाँ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सबसे ज़्यादा सीटें लेकर उभरा है जबकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन दूसरे स्थान पर है लेकिन किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और सरकार बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.

हरियाणा में कांग्रेस ने ओमप्रकाश चौटाला की भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (आईएनएलडी) को धूल चटा दी है. कांग्रेस ने राज्य में दो तिहाई सीटें जीत ली हैं और आईएनएलडी का लगभग सफ़ाया हो गया है.

झारखंड में भी स्थिति उलझती नज़र आ रही है और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए ज़रूरी बहुमत नहीं मिला है.

बिहार

बिहार में 243 सीटों में से एनडीए को 93 सीटें मिल गई हैं. सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन दूसरे नंबर पर है और उसने 77 सीटें जीती हैं.

News image
पासवान की भूमिका किंग मेकर की दिखाई दे रही है

बिहार में रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी को ज़्यादा सीटें तो नहीं मिली है लेकिन सरकार गठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है.

पासवान की लोकजनशक्ति ने 30 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस ने दस सीटें जीती हैं.

निर्दलीय और अन्य पार्टियों के खाते में 33 सीटें गई हैं. इनमें सीपीआई (एम-एल), समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस जैसी पार्टियाँ शामिल हैं.

यानी निर्दलीय और अन्य पार्टियाँ भी बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.

झारखंड

उधर झारखंड में सभी 81 सीटों के नतीजे मिल गए हैं और इनमें से 36 सीटें एनडीए ने जीत ली है.

कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने 26 सीटें जीती हैं. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी ने सात सीटें जीती हैं. अन्य पार्टियों के खाते में 12 सीटें आई हैं.

हरियाणा

हरियाणा में सभी परिणाम आ गए हैं. वहाँ कांग्रेस की भारी जीत का पूर्वानुमान लगाया जा रहा था और हुआ भी यही है.

News image
चौटाला की पार्टी का लगभग सफ़ाया हो गया है

लेकिन कांग्रेस यहाँ किसको मुख्यमंत्री बनाएगी, इसके लिए काफ़ी पहले से ही कई उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं.

भारतीय राष्ट्रीय लोकदल का लगभग सफ़ाया हो गया है. सरकार विरोधी लहर में ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी को 90 में से सिर्फ़ नौ सीटें मिली हैं.

कांग्रेस ने 67 सीटों पर जीत हासिल की है. यहाँ भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ़ दो सीटें मिली हैं जबकि अन्य पार्टियों के खाते में आई हैं 12 सीटें.

लालू यादवसमीकरण पर सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद के एम-वाई समीकरण पर सवाल उठे हैं.
राघोपुर की मतदाताराबड़ी के आने की आस
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला मतदाता मुख्यमंत्री की बाट जोह रही हैं.
बिहार परिचर्चाअपनी-अपनी चिंताएँ
बेगूसराय में गाँव और शहर के नौजवानों के बीच हुई परिचर्चा में कई मुद्दे उभरे.
चुनाव चिन्ह वापसी की कवायदचुनाव चिन्ह की लड़ाई
झारखंड चुनावों में एक चुनाव चिन्ह ऐसा है जो गोवा की पार्टी के पास है.
वामपंथीवामपंथी दलों का असर
बिहार और झारखंड में वामपंथी दलों का असर कहीं नरम है तो कहीं गरम.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>