| भाजपा गठबंधन सरकार बनाएगा: मुंडा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने घोषणा की है कि भाजपा गठबंधन भले ही आवश्यक 41 सीटें न जीत पाए लेकिन गठबंधन सरकार बनाने में सफल रहेगा. उन्होंने कहा कि रुझानों से ऐसा लगता है कि उन्हें आवश्यक सीटें मिल जाएँगीं. यदि कुछ सीटें कम भी रहीं तो भी समर्थन मिल जाएगा और वे सरकार बना लेंगे. यह पूछे जाने पर कि कौन लोग उनका समर्थन करेंगे, अर्जुन मुंडा ने कहा कि वो इस वक़्त अपने पत्ते नहीं खोलेंगे. उन्होंने कहा,'' इस वक़्त यह अहम नहीं है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. यह पार्टी का आंतरिक मामला है. इस समय तो प्राथमिकता सरकार बनाने का दावा पेश करना है.'' नतीजे झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 25 सीटें जीत ली हैं और 11 सीटों पर आगे हैं यानी उसकी कुल बढ़त 36 सीटों पर है. जबकि काँग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन ने 19 सीटें जीत ली हैं और 7 सीटों पर आगे हैं यानी उन्हें 26 सीटों पर बढ़त हासिल है. लालू यादव की आरजेडी ने वामपंथी दलों के साथ मिलकर झारखंड में चुनाव लड़ा था और आरजेडी ने 7 सीटें जीती हैं और वह एक सीट पर आगे है यानी उसकी कुल बढ़त है 8 सीटों पर. काँग्रेस और झामुमो ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया था और आरजेडी-वामपंथी दलों के साथ तालमेल करने से इनकार कर दिया था. लेकिन मतगणना से जो तस्वीर उभर रही है, उसके अनुसार बिना आरजेडी के सहयोग के झामुमो- कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना नज़र नहीं आ रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||