BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हरियाणा: काँग्रेस में मुख्यमंत्री की दौड़ शुरू
भजनलाल
हरियाणा में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भजनलाल आगे हैं
हरियाणा में मतगणना का कार्य तेज़ी से चल रहा है और मतगणना के रुझानों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल लोकदल पर भारी बढ़त बना ली है.

भजनलाल आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी राजेश गोदरा से भारी अंतर से जीत गए हैं.

दूसरी ओर मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला नरवाना सीट पर काँग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला से हार गए हैं.

लेकिन चौटाला रोड़ी विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं और वहाँ वो आगे हैं.

हरियाणा की 90 सीटों पर मिले रुझानों में कांग्रेस ने 61 सीटें जीत ली हैं और वह 6 सीटों पर आगे है.

ओमप्रकाश चौटाला की इनेलो 8 सीटें जीत गई है और 1 पर आगे है जबकि भाजपा ने दो सीटें जीतीं हैं.

हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 5528 उम्मीदवार मैदान में थे.

हरियाणा में तीन फ़रवरी को मतदान हुआ था.

मुख्यमंत्री कौन

हरियाणा के चुनाव को लेकर इस बार बहुत दिलचस्पी लोगों में नहीं दिख रही थी क्योंकि माना जा रहा है कि वहाँ 'कांग्रेस की लहर है.'

यहाँ लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि कांग्रेस के आधे दर्जन दावेदारों में से कौन मुख्यमंत्री बनता है.

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो गई है.

इसमें सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भजनलाल माने जा रहे हैं.

उनके अलावा चौधरी बीरेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में माने जा रहे हैं.

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी विधायकों की बैठक में तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>