|
राबड़ी का इस्तीफ़ा, लालू का दावा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है. सोमवार को अपने पति और राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू यादव के साथ राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल बूटा सिंह को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राज्यपाल ने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने पद पर बने रहने के लिए कहा है. मगर राबड़ी देवी और लालू यादव ने कहा है कि धर्मनिरपेक्ष पार्टियाँ मिल-जुलकर अगली सरकार बनाने में कामयाब रहेंगी. मंगलवार को पार्टी के निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके ठीक बाद आरजेडी औपचारिक तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश करनेवाली है. त्यागपत्र अपने त्यागपत्र में राबड़ी देवी ने कहा है कि वे इस्तीफ़ा दे रही हैं क्योंकि उनकी पार्टी को सरकार में बने रहने के लिए जनादेश नहीं मिल सका है. 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में उनकी पार्टी आरजेडी को 75 सींटें मिल सकीं. वैसे तो आरजेडी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है मगर सरकार बनाने लायक ज़रूरी 122 की संख्या से वो बहुत पीछे है. आरजेडी ने 215 सीटों पर चुनाव लड़ा था. आरजेडी की सहयोगी पार्टियों सीपीआई और एनसीपी को तीन-तीन सीटें मिली हैं जबकि सीपीआईएम को एक सीट मिली है. दावा आरजेडी नेता लालू यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के पास केंद्र की सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अन्य घटकों के साथ मिलकर अगली सरकार बनाने लायक संख्या है. समाचार एजेंसी पीटीआई से उन्होंने कहा,"हमारे पास विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए विधायकों की पर्याप्त संख्या है. अगली सरकार आरजेडी की होगी जिसमें यूपीए के अन्य घटक शामिल होंगे". उन्होंने कहा कि राज्य में जनादेश सांप्रदायिक शक्तियों के विरूद्ध और धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के समर्थन में है. लालू यादव ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना से भी इनकार किया. उन्होंने कहा,"लोकतंत्र में चुनाव सरकार चुनने के लिए होते हैं ना कि राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए". लालू यादव ने मतगणना के दिन दावा किया था कि चुनाव में जीतनेवाले अधिकतर निर्दलीय उनकी पार्टी से ही बग़ावत कर चुनाव लड़े थे इसलिए वे उनका साथ देंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का भी सहयोग मिलेगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||