BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 सितंबर, 2004 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन रिहा हुए
शिबू सोरेन
पुराने मामले की वजह से मंत्री पद छोड़ना पड़ा था
झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता और पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री शिबू सोरेन रिहा हो गए हैं.

उन्हें राँची उच्च न्यायालय से पिछले सप्ताह ज़मानत मिल गई थी.

क़रीब 30 साल पुराने एक हत्याकाँड मामले में उनके ख़िलाफ़ जुलाई में ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी हुए थे जिनके बाद वह काफ़ी दिनों तक लापता रहे थे.

यह मामला चिरूडीह में एक रैली के दौरान दस मुसलमानों की हत्या का था और दूसरा मामला 1974 में दोहरे हत्याकाँड का था.

बाद में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और अदालत में समर्पण कर दिया था.

राँची उच्च न्यायालय ने पिछले शुक्रवार को शिबू सोरेन की ज़मानत मंज़ूर करते हुए कहा था कि वह डेढ़ लाख रुपए का मुचलका भर दें जिसके बाद उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया जाएगा.

न्यायालय ने शिबू सोरेन पर यह पाबंदी भी लगाई है कि वे देश से बाहर नहीं जा सकते और उन्हें अपना पासपोर्ट न्यायालय में जमा कराने की हिदायत दी गई है.

न्यायालय ने सोरेन की ज़मानत के लिए एक और शर्त ये लगाई थी कि जिस निचली अदालत में यह मुक़दमा चल रहा है, वह वहाँ नियमित रूप से अपनी हाज़िरी देते रहेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>