|
दक्षिण कोरिया और अमरीकी सेना सतर्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युद्ध विराम ख़त्म करने की उत्तर कोरिया की घोषणा के बाद दक्षिण कोरिया और वहां तैनात अमरीकी सेना ने चौकसी बढ़ा दी है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि संयुक्त सैन्य कमांड ने सतर्कता का स्तर बढ़ा कर इसे 'स्टेज-2' कर दिया है. अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया को 'भड़काऊ' कार्रवाई की क़ीमत चुकानी होगी. ग़ौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने इस हफ़्ते प्रतिबंधों के बावजूद परमाणु परीक्षण किए थे. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए उसने तीन मिसाइलों के परीक्षण भी किए. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद फिलहाल इस बात पर विचार कर रहा है कि परमाणु परीक्षण करने के बाद उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ क्या क़दम उठाए जाएँ. बढ़ी चौकसी दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वोन ताई जाए ने कहा, "उत्तर कोरिया पर चौकसी बढ़ा दी गई है. ज़्यादा लड़ाकू विमानों को इसमें लगाया गया है." हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ उसके संबंध पूर्ववत बने रहेंगे. उधर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि ताकतवर देशों को एकजुट रहना चाहिए लेकिन उन्हें तनाव नहीं फ़ैलाना चाहिए. बुधवार को उत्तर कोरिया ने घोषणा कर दी कि वह कोरियाई प्रायद्वीप में लागू युद्ध विराम समझौते से पीछे हट रहा है. उसने दक्षिण कोरिया और अमरीकी सेना की ओर से उत्तर कोरिया आने-जाने वाले जहाज़ों की जाँच करने के फ़ैसले को 'युद्ध की घोषणा' करार दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी27 मई, 2009 | पहला पन्ना 'उ.कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया'26 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के परीक्षण की निंदा25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया की औपचारिक वार्ता21 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की निंदा की14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||