|
अर्थव्यवस्था पर धैर्य रखने की अपील | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्हें अमरीकी अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिख तो रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए और अपने 'छोटे फ़ायदों से आगे' देखना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उनका बजट एक मज़बूत अर्थव्यवस्था तैयार करेगा जिसका अर्थ यह है कि अमरीका को अगले दस या बीस साल तक आर्थिक संकट का सामना फिर नहीं करना पड़ेगा. अपने बजट के बारे में उन्होंने कहा कि इसका लक्ष्य समग्र विकास के अलावा रोज़गार के अवसर पैदा करना, आवासीय बाज़ार को फिर से खड़ा करना और बैंकों को फिर से कर्ज़ देने की स्थिति में लाना है. उनका कहना था कि यह रास्ता कठिन तो है लेकिन अगर पूरा देश साथ चले तो इसमें सफलता मिल सकती है. बजट राष्ट्रपति ओबामा का 3.6 लाख करोड़ का बजट इस हफ़्ते संसद में अपनी पहली परीक्षा से गुज़रेगा. उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्काल क़दम उठाए जाने की ज़रुरत है और इसमें संसद और अमरीकी जनता दोनों के सहयोग की ज़रुरत पड़ेगी. एक घंटे चली अपनी प्रेसवार्ता में बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर तरह के क़दम उठाने की पहल की है. उनका कहना था, "अब हमें सुधार के लक्षण दिखाई देने लगे हैं." उन्होंने कहा, "कुछ कड़े क़दम उठाना आवश्यक है ताकि मैं अपने पहले कार्यकाल के ख़त्म होने तक बजट घाटे को आधा कर सकूँ." इस प्रेसवार्ता में उन्होंने नशीली दवा व्यापार, पर्यावरण और स्टेम सेल शोध पर भी लंबी बातचीत की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. | इससे जुड़ी ख़बरें एआईजी:अधिकारी बोनस लौटाने को तैयार24 मार्च, 2009 | कारोबार यूरोपीय संघ और पैकेज के ख़िलाफ़20 मार्च, 2009 | कारोबार 'मंदी का दौर जल्द समाप्त होगा'16 मार्च, 2009 | कारोबार ईरान को 'नई शुरूआत' का प्रस्ताव20 मार्च, 2009 | पहला पन्ना बोनस बाँटने पर बिफरे ओबामा17 मार्च, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने बुश की नीति को पलटा14 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'निर्णायक दौर से मज़बूत होकर निकलेंगे'25 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना 'होम लोन' से परेशान लोगों को सहायता19 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||