|
ओबामा ने बुश की नीति को पलटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने फ़ैसला किया है कि वह ग्वांतानामो बे क़ैदी शिविर में रखे गए संदिग्ध चरमपंथियों के लिए 'शत्रु लड़ाके' शब्द का इस्तेमाल नहीं कहेगा. इसे पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की नीतियों में अहम बदलाव का संकेत माना जा रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग्वांतानामो बे को बंद करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. संवाददाताओं का कहना है कि 'शत्रु लड़ाके' का इस्तेमाल नहीं करना बेहद सांकेतिक है. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का मानना था कि सेना का सर्वोच्च कमांडर होने के नाते वह शत्रु लड़ाकों को बिना सुनवाई के अनिश्चित काल के लिए क़ैद रखने का फ़ैसला कर सकते हैं. ताज़ा फ़ैसले की जानकारी देते हुए अमरीकी जस्टिस विभाग ने कहा है कि अब संदिग्धों को युद्ध के अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के मानकों के मुताबिक पकड़ा जाएगा. अधिकारियों ने कहा है कि नई परिभाषा के मुताबिक सिर्फ़ वैसे लोगों को क़ैद रखने की श्रेणी में माना जाएगा जिन्होंने अल क़ायदा या तालेबान को अहम सहायता पहुँचाई हो. संदिग्धों को 'शत्रु लड़ाके' बताने के पीछे बुश प्रशासन का ये तर्क था कि वे युद्धबंदी नहीं हैं. इसके कारण जेनेवा संधि जैसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून इन पर लागू करने की बाध्यता नहीं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुझे कुछ महसूस नहीं होता'13 मार्च, 2009 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे से ब्रिटेन पहुँचे मोहम्मद23 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ब्रिटेन: ख़ुफ़िया जानकारी के मुद्दे पर विवाद05 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ग्वांतानामो मुक़दमे टालने का अनुरोध21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बंद करने की योजना18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ओसामा के ड्राइवर यमन जाएँगे'25 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ग्वांतानामो बे पर ओबामा की नीति10 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||