BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2009 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग्वांतानामो बे से ब्रिटेन पहुँचे मोहम्मद
मोहम्मद
मोहम्मद चार सालों से बंदीगृह में क़ैद थे
ग्वांतानामो बे बंदीगृह में चार साल तक क़ैद रहे बिनयाम मोहम्मद ब्रिटेन वापस आ गए हैं. इथियोपिया में जन्मे और ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद सोमवार को लंदन पहुँचे.

ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड ने कहा है कि ग्वांतानामो को बंद करने की दिशा में ये पहला क़दम है.

बिनयाम मोहम्मद का कहना है कि उन्हें बंदीगृह में प्रताड़ित किया गया. मोहम्मद ने एक बयान में कहा है कि उनकी सबसी कड़वी स्मृति उस समय की है जब उन्हें पता चला कि कथित तौर पर प्रताड़ित करने वालों को ब्रितानी ख़ुफ़िया एजेंटों से जानकारी मिली रही है.

 मैं इस सब से उबरना चाहता हूँ और इस सब को पीछे छोड़ना चाहता हूँ लेकिन बाक़ी क़ैदियों के प्रति भी मेरी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें कोई भूले नहीं
बिनयाम मोहम्मद

उड़ान के दौरान उनके साथ एक डॉक्टर भी था. डॉक्टर ने कहा कि मोहम्मद मानसिक और शारीरिक तौर पर मीडिया से रूबरू होने के काबिल नहीं है.

मोहम्मद के मुताबिक, "मैने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे अनुभव से गुज़रना पड़ेगा. इससे पहले प्रताड़ना मेरे लिए अमूर्त शब्द था. मैने कल्पना नहीं की थी कि मैं प्रताड़ना का शिकार बनूँगा. यकीन नहीं हो रहा कि मुझे अगवा किया गया, एक देश से दूसरे देश ले जाया गया और प्रताड़ित किया गया- सब अमरीकी सरकार के कहने पर. मैं इस सब से उबरना चाहता हूँ और इस सब को पीछे छोड़ना चाहता हूँ लेकिन बाक़ी क़ैदियों के प्रति भी मेरी ज़िम्मेदारी है कि उन्हें कोई भूले नहीं."

ख़ुफ़िया अधिकारियों से मुलाक़ात

मोरक्को में कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बारे में मोहम्मद ने बयान दिया है, "मैं पाकिस्तान में ब्रितानी ख़ुफ़िया अधिकारियों से मिला था. मैने उनसे खुलकर बात की थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि जिनसे मैं मदद की उम्मीद लगाए बैठे था वही मेरे ख़िलाफ़ हो जाएँगे. सच बाहर आना चाहिए ताकि दोबारा ऐसा किसी के साथ न हो."

 मुझे नहीं पता था कि जिनसे मैं मदद की उम्मीद लगाए बैठे था वही मेरे ख़िलाफ़ हो जाएँगे. सच बाहर आना चाहिए ताकि दोबारा ऐसा किसी के साथ न हो."
बिनयाम मोहम्मद

वहीं ब्रितानी विदेश मंत्री ने कहा है कि मोहम्मद की रिहाई कई वर्षों की मेहनत का नतीजा है.

ब्रिटेन के एटॉर्नी जनरल इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर रहे हैं कि प्रताड़ना के आरोप की आपराधिक जाँच करवाई जाए या नहीं.

पुलिस का कहना है कि बिनयाम मोहम्मद को लंदन में केवल हिरासत में लिया गया है उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया है. वे पंद्रह वर्ष की उम्र से ब्रिटेन में रह रहे हैं और उन्हें 2002 में पाकिस्तान से पकड़ा गया था.

उनके वकीलों का कहना है कि ब्रिटेन को उनसे कोई ख़तरा नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ग्वांतानामो बंद करने की योजना
18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>