|
ग्वांतानामो बे को बंद करने का आदेश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग्वांतानामो बे बंदीगृह को एक साल के अंदर बंद करने का आदेश दे दिया है. ओबामा ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था कि वे ग्वांतानामो बे को बंद करना चाहते हैं. बराक ओबामा के अनुरोध पर सैन्य जजों ने कई संदिग्ध अपराधियों के मुकदमे निलंबत कर दिए हैं. बराक ने सैन्य मुकदमों पर पुनर्विचार करने का आदेश भी दिया है और साथ ही कहा है कि पूछताछ के ऐसे तरीकों पर प्रतिबंध लगाया जाए जिन्हें प्रताड़ना समझा जाता है. ओबामा ने मंगलवार रात को ही ग्वांतानामो बे में चल रही सुनवाइयों पर 120 दिनों की रोक लगाने के फ़ैसले पर दरख़्वास्त कर किया थे ताकि वो उन मामलों पर गौर कर सकें और उनकी सही तरीके से सुनवाई के लिए कदम उठाएं. हिलेरी ने कार्यभाल संभाला अमरीकी राष्ट्रपति ने ज़ोर देकर कहा कि ग्वांतानामो बंदीगृह अब से एक साल के अंदर-अंदर बंद हो जाएगा. इस बीच सिनेटी की वित्तीय समिति ने टिमथी गिथनर को वित्त मंत्री बनाए जाने को मंज़ूरी दे दी है. देर से कर जमा करने को लेकर उनपर सवाल उठ रहे थे. हिलेर क्लिटंन भी बतौर अमरीकी विदेश मंत्री अपने कार्यालय में पहली बार आईं और उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि ये अमरीका के लिए नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा," मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूँ कि अगर अमरीका अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है तो कूटनीति और विकास के ज़रिए ही ऐसा हो सकता है. लेकिन मैं आगाह करना चाहती हूँ कि आगे का रास्ता आसान नहीं होगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के हमशक्ल की बढ़ती लोकप्रियता21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीका में उत्साह और उम्मीदें20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||