BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जनवरी, 2009 को 08:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका में उत्साह और उम्मीदें

बराक ओबामा
बराक ओबामा ने कहा कि अमरीका का रास्ता आसान नहीं है

चार महीने पहले जब चुनाव अभियान अपने चरम पर था, एक ब्रिटिश पत्रकार ने मुझसे कहा कि ये सोचकर ही उन्हें रोमांच हो उठता है कि बाइबल पर हाथ रखकर अमरीका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए बराक ओबामा की तस्वीर जब दुनिया और ख़ासकर अरब जगत में दिखेगी तो लोगों के मन में क्या सोच उठेगी.

मंगलवार को वो वक्त आ गया है.

अब्राहम लिंकन की डेढ़ सौ साल पुरानी बाइबल पर हाथ रखकर बराक ओबामा व्हाइट हाउस में प्रवेश करने जा रहे हैं.

और उसकी गवाही के लिए यहां वाशिंगटन में अमरीका के कोने कोने से लोग पहुंचे हुए हैं.

कड़ाके की ठंड है, लेकिन खुले आसमान के नीचे बर्फ़ीली हवाओं का सामना करने के लिए बच्चे बूढ़े सब जमा हैं.

कोई कैलिफ़ोर्निया से आया है तो कोई केंटकी से, कोई शिकागो से यहां पहुंचा है तो कोई अटलांटा से.

ट्रेनों में तिल धरने की जगह नहीं है, बसें खचाखच भरी हुई हैं, वाशिंगटन के नेशनल मॉल पर जहां देखिए लोग ही लोग नज़र आ रहे हैं

पैट्रिसिया विलियम्स अपने भाई, भतीजियों और अपनी बूढ़ी मां के साथ यहां पहुंची हैं और कहती हैं कि ये बच्चे पहली बार हवाई जहाज़ में चढ़े हैं और टैक्सी में चढ़े हैं.

ओबामा समर्थक
इस क्षण के गवाह बनने के लिए लाखों लोग जमा हुए हैं

बस अफ़सोस है कि उनके एक पसंदीदा कलाकार के शो का टिकट उन्हें नहीं मिल पाया.

देखने पहुँचे लोग

अपनी बूढ़ी मां को वो खासतौर पर यहां लाई हैं क्योंकि वो कभी कपास के खेतों में काम करती थीं और सोच नहीं सकती थीं कि ये दिन देखेंगी.

उनके भाई डेरिल स्टॉलिंग्स कहते हैं कि वो चाहते तो अटलांटा में टेलीविज़न पर ही ये देख सकते थे लेकिन उन्हें लगा ये पैसा खर्च करके वो अपने परिवार के भविष्य में निवेश कर रहे हैं.

दस साल का डेविड अपनी दादी के साथ यहां शिकागो से आया है क्योंकि वो बराक ओबामा को अपना रोल मॉडल मानता है.

चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी नज़र आ रहे हैं, शहर के बाहर से आनेवाली ज़्यादातर सड़कों को बंद कर दिया है, आकाश में हेलिकॉप्टरों से रखवाली चल रही है.

एक अंदाज़ा है कि पूरे वाशिंगटन में मंगलवार को 40 हज़ार सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर हैं.

संगीत समारोह
इस मौक़े पर संगीत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं

एफ-16 और पैट्रियट मिसाइल तैयार रखे गए हैं और हवा के रास्ते से आनेवाले हमलावर के लिए और रासायनिक हथियारों के हमलों को रोकने के लिए एक यूनिट तैयार है.

ऐतिहासिक समारोह

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि ये समारोह ऐतिहासिक है और पूरी दुनिया को नज़र आ रहा है...वो किसी किस्म की कोताही नहीं बरत सकते.

और इन सबके बीच सबको इंतज़ार है बराक ओबामा के भाषण का जिसकी तैयारी में बराक ओबामा पिछले कई हफ़्तों से लगे हुए हैं.

अमरीकी इतिहास गवाह रहा है कि ऐसे मौक़ों पर कही गई बातें अमरीका को बदलने का ताक़त रखती हैं.

जॉन एफ़ केने़डी का एक वाक्य कि 'ये मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है, ये सोचो कि तुम क्या कर सकते हो देश के लिए' अभी तक यहां गूंज रहा है.

या फिर इसी नेशनल मॉल पर मार्टिन लूथर किंग का वो भाषण जिसमें उन्होंने काले और गोरे का फ़र्क मिटाने का सपना देखा था.

ओबामा के सलाहकारों ने कुछ अंदाज़ा दिया है कि उनके भाषण का और ओबामा देश के सामने जो मुश्किलें हैं उन्हें मिल बांटकर सुलझाने पर ज़ोर देंगे.

और इसका कुछ अंदाज़ा पिछले दो दिनों के उनके भाषणों में भी मिला है.

शपथ लेने के बाद और ओबामा के भाषण के बाद एक परेड की शुरूआत होगी जो शहर के बीच से गुज़रेगी और मंगलवार रात देर तक पार्टियों का दौर जारी रहेगा और इसी गहमागहमी के बीच राष्ट्रपति बुश व्हाइट हाउस छोड़कर टेक्सस के लिए रवाना हो जाएंगे.

ओबामाओबामा ने कमर कसी
ओबामा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत काम बाकी हैं.
ओबामा की रेल यात्राओबामा की रेल यात्रा
ओबामा ने फ़िलाडेल्फ़िया से वॉशिंगटन तक रेल यात्रा की.
बराक ओबामाऐतिहासिक रेल यात्रा
बराक ओबामा ट्रेन से वॉशिंगटन पहुँचे जिस तरह अब्राहम लिंकन पहुँचे थे.
बराक ओबामा की नई कारओबामा की सवारी
ओबामा की नई कार इतनी आधुनिक कि जेम्म बॉंड की गाड़ी भी फीकी लगे.
बराक ओबामामिनट में बिके टिकट
बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के सभी टिकट एक मिनट में बिके.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीका कुछ भी कर सकता है'
18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
मिनट में बिके समारोह के टिकट
10 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित
17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
बराक ओबामा पर उम्मीदों का बोझ
12 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>