BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जनवरी, 2009 को 07:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली
बराक ओबामा
बराक ओबामा ने एक शब्द के चक्कर में दोबारा शपथ ली

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पद की दोबारा शपथ ली है क्योंकि मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक शब्द पारंपरिक क्रम से इधर उधर हो गया था.

दूसरी बार व्हाइट हाउस में अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रोबर्ट ने उन्हें शपथ दिलाई.

व्हाइट हाउस के क़ानूनी सलाहकार ग्रेग क्रेग ने कहा है कि दोबारा शपथ दिलाने का फ़ैसला सतर्कतावश लिया गया.

ओबामा ने दोबारा शपथ लेते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा,'' ये काफ़ी मज़ेदार है... और हम काफ़ी धीमी गति से करने जा रहे हैं.''

पहले शपथ समारोह से अलग इस बार ओबामा ने बाइबल पर हाथ रखकर शपथ नहीं ली और न ही उनकी पत्नी उनके साथ थीं.

साथ ही इस बार की शपथ के लाखों लोग गवाह नहीं थे, व्हाइट हाउस के मैप रूप में गिने चुने सहायकों के सामने उन्होंने दोबारा शपथ ली.

उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने अपने पहली शपथ के दौरान उसी बाइबल का इस्तेमाल किया था जिससे अब्राहम लिंकन ने 1861 में शपथ ली थी.

उनके शपथ ग्रहण समारोह को नेशनल मॉल में मौजूद लाखों लोगों ने बड़ी वीडियो स्क्रीन पर देखा.

वॉशिंगटन में हालांकि कड़ाके की सर्दी थी और तापमान शून्य से भी कम लेकिन लोगों के उत्साह पर इसका असर नहीं पड़ा और लाखों लोग इस अवसर पर मौजूद थे.

ओबामाओबामा के वीडियो
ओबामा के शपथ ग्रहण, भाषण और डांस और बुश की विदाई का वीडियो.
ओबामानई सुबह, नया दौर
ओबामा के राष्ट्रपति पद संभालते ही एक नए दौर की शुरुआत हो गई है.
ओबामाउम्मीदों भरे स्वर
भारतीय अख़बारों ने भी बराक ओबामा से भारी अपेक्षाएँ जाहिर की हैं.
शपथ ग्रहण समारोह
ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें..
इससे जुड़ी ख़बरें
'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
अमरीका में उत्साह और उम्मीदें
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित
17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>