|
ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने पद की दोबारा शपथ ली है क्योंकि मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक शब्द पारंपरिक क्रम से इधर उधर हो गया था. दूसरी बार व्हाइट हाउस में अमरीकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रोबर्ट ने उन्हें शपथ दिलाई. व्हाइट हाउस के क़ानूनी सलाहकार ग्रेग क्रेग ने कहा है कि दोबारा शपथ दिलाने का फ़ैसला सतर्कतावश लिया गया. ओबामा ने दोबारा शपथ लेते हुए मज़ाकिया लहजे में कहा,'' ये काफ़ी मज़ेदार है... और हम काफ़ी धीमी गति से करने जा रहे हैं.'' पहले शपथ समारोह से अलग इस बार ओबामा ने बाइबल पर हाथ रखकर शपथ नहीं ली और न ही उनकी पत्नी उनके साथ थीं. साथ ही इस बार की शपथ के लाखों लोग गवाह नहीं थे, व्हाइट हाउस के मैप रूप में गिने चुने सहायकों के सामने उन्होंने दोबारा शपथ ली. उल्लेखनीय है कि बराक ओबामा ने अपने पहली शपथ के दौरान उसी बाइबल का इस्तेमाल किया था जिससे अब्राहम लिंकन ने 1861 में शपथ ली थी. उनके शपथ ग्रहण समारोह को नेशनल मॉल में मौजूद लाखों लोगों ने बड़ी वीडियो स्क्रीन पर देखा. वॉशिंगटन में हालांकि कड़ाके की सर्दी थी और तापमान शून्य से भी कम लेकिन लोगों के उत्साह पर इसका असर नहीं पड़ा और लाखों लोग इस अवसर पर मौजूद थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ग्वांतानामो बे बंद करने के आदेश'21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना शपथ ग्रहण समारोह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीका में उत्साह और उम्मीदें20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'अमरीका और शेष दुनिया के रिश्ते बेहतर होंगे'19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा 'पर्सन ऑफ़ द ईयर' घोषित 17 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||