|
ग्वांतानामों में अंतिम मुक़दमा भी रुका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश के बावजूद ग्वांतानामों बे की जेल में चल रहे अंतिम मुक़दमे को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर जेडी गॉर्डन ने कहा है कि अमरीकी नौसैनिक जहाज़ यूएसएस कोल पर वर्ष 2000 में हुए हमले के सिलसिले में अब्दल रहीम अल नाशिरी के विरुद्ध मुक़दम को ख़ारिज कर दिया गया है. 'नौसैनिक जहाज़ पर हमला' अब्दल रहीम अल नाशिरी पर यमन के तट से परे यूएसएस कोल पर हमले से संबंधित होने का आरोप है. उस घटना में 17 अमरीकी अधिकारी मारे गए थे और 50 घायल हुए थे. नाशिरी को संयुक्त अरब अमीरात से 2002 में गिरफ़्तार किया गया था और फिर ग्वांतानामों की जेल में बंद कर दिया गया था. हाल में जज जेम्स पोहल ने राष्ट्रपति बराक ओबामा का सभी मुक़दमों को 120 दिनों के लिए निलंबित करने का अनुरोध यूएसएस कोल मामले में ठुकरा दिया था. लेकिन अब जज सूज़न क्रॉफ़र्ड ने मुकदमा बंद करने का फ़ैसला किया है. लेकिन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र आगे किसी भी समय दायर किए जा सकते हैं और मुक़दमे दोबारा शुरू किए जा सकते हैं. ग्वांतानामो की जेल में अब 250 क़ैदी हैं और जब कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ओबामा का आदेश आया तब इनमें से 21 के ख़िलाफ़ सैन्य अदालतों में मुक़दमे चल रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के हमशक्ल की बढ़ती लोकप्रियता21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीका में उत्साह और उम्मीदें20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||