BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2009 को 05:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन: ख़ुफ़िया जानकारी के मुद्दे पर विवाद
डेविड मिलिबैंड
तीस वर्षीय मोहम्मद ने 2002 और 2004 के बीच यातनाएँ दिए जाने के आरोप लगाए हैं
ग्वांतानामों बे की जेल में रखे गए एक ब्रितानी नागरिक को यातनाएँ दिए जाने और इस जानकारी को सार्वजनिक किए जाने के मुद्दे पर ब्रिटेन में एक विवाद खड़ा हो गया है.

बुधवार को ब्रिटेन में दो जजों ने अपने आदेश में दावा किया था कि अमरीका ने ब्रिटेन को एक ब्रितानी निवासी - बिन्याम मोहम्मद के बारे में जानकारी को सार्वजनिक न करने के लिए दबाव डाला था.

जजों ने अमरीकी प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उन पर दबाव डाला गया कि यदि तीस वर्षीय मोहम्मद के बारे में जानकारी और सबूत छापे जाते हैं तो अमरीका ब्रिटेन के साथ ख़ुफ़िया जानकारी का सहयोग बंद कर सकता है.

मोहम्मद ने आरोप लगाया था कि उन्हें 'अमरीकी एजंटों ने पाकिस्तान, मोरोको और अफ़ग़ानिस्तान में 2002 और 2004 के बीच यातनाएँ दी और इस मामले में ब्रितानी एजेंसियाँ का भी हाथ था.'

'मिलिबैंड ने खंडन किया'

 अमरीका की ओर से ख़ुफ़िया जानकारी साझा न करने की कोई धमकी नहीं मिली है. यह अमरीकी जानकारी है और ये अमरीका पर निर्भर है कि वह इसे कब छापना चाहता है
ब्रितानी विदेश मंत्री मिलिबैंड

लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने दोनो जजों के उस दावे का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि अमरीका ने ब्रिटेन के साथ ख़ुफ़िया जानकारी साझा न करने की धमकी दी थी.

मिलिबैंड का कहना था, "अमरीका की ओर से ख़ुफ़िया जानकारी साझा न करने की कोई धमकी नहीं मिली है. यह अमरीकी जानकारी है और ये अमरीका पर निर्भर है कि वह इसे कब छापना चाहता है."

उनका ये भी कहना था कि ब्रिटेन ने कभी ये स्वीकार नहीं किया कि यातनाएँ दी जाएँ.

उधर अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए ब्रितानी सरकार का धन्यवाद किया है.

ब्रिटेन में अमरीकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका अपने सहयोगी देशों को धमकी नहीं देता.

ब्रिटेन में विपक्षी सांसदों ने अधिकारी इस 'आरोप की जाँच करें कि मोहम्मद को यातनाएँ देने के मामले में ब्रितानी एजेंसियों का भी हाथ था.'

उधर अमरीका की सरकार ने ज़ोर देकर कहा है कि उसने यातनाएँ देने के सभी आरोपों की जाँच की है और इसमें मोहम्मद का मामला भी शामिल है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीआईए के 'अपहरण' मामले में वारंट
31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी
24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>