BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 मार्च, 2009 को 11:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान को 'नई शुरूआत' का प्रस्ताव
बराक ओबामा
ओबामा ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था कि वो ईरान से संबंधों को बेहतर करना चाहता है
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरानी जनता से कहा है कि अमरीका ईरान के साथ संबंधों की 'नई शुरुआत' करना चाहता है.

एक अप्रत्याशित क़दम उठाते हुए ओबामा ने ये बात ईरानी जनता से एक वीडिया संदेश में कही है.

ओबामा का कहना था, " मेरी सरकार उन तमाम कूटनीतिक प्रयासों के लिए कृतसंकल्प है, जो अमरीका और ईरान के बीच संबंधों को बेहतर करने में सहायक हो सकते हैं."

उन्होंने ये बात ईरान में वसंत के आगमन पर मनाए जाने वाले त्यौहार 'नौरोज़' के अवसर पर कही है.

ग़ौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों के जारी रखने की वजह से अमरीका और ईरान के रिश्तों में कटुता है.

विवाद

अमरीका का कहना रहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों की ओट में परमाणु हथियार बनाना चाहता है जबकि ईरान इससे इनकार करता है.

राष्ट्रपति ओबामा के इस ताज़ा बयान की ईरान में सराहना की गई है.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के एक वरिष्ठ सलाहकार ने ओबामा के संदेश का स्वागत किया है, लेकिन कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति को 'शब्दों से परे क़दम उठाने चाहिए'.

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख हाविए सोलाना ने ओबामा की अपील को 'अत्यंत साकारत्मक' क़रार दिया और कहा है कि ईरान को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.

सीधी बात

अपन संदेश में ओबामा ने कहा," हम चाहते है कि ईरान की जनता और नेताओं से सीधे तौर पर बात की जाए."

अहमदीनेजाद
ईरान ने बयान का स्वागत किया है

ओबामा कहना था, "हमारा प्रशासन, ईरान, अमरीका और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के बीच रचनात्मक संबंधों की कोशिश कर रहा है."

लेकिन ओबामा ने चेतावनी दी कि शांति की ये प्रक्रिया धमकियों से आगे नहीं बढ़ेगी, हम चाहते है कि ये रिश्ते ईमानदारी और आपसी सम्मान के आधार पर होने चाहिए.

ओबामा का कहना था, "अमरीका चाहता है कि ईरान दुनिया में अपना सही स्थान पाए और ईरान को इसका अधिकार है, लेकिन यह अधिकार बग़ैर ज़िम्मेदारियों के नहीं मिलेगा."

ओबामा का ये संदेश जॉर्ज बुश के शासनकाल से नाटकीय तौर पर अलग है. बुश प्रशासन ईरान को 'दुष्टता की धुरी' मानता था.

इस साल की शुरुआत में ओबामा ने कहा था कि वो ईरान से संबंधों को बेहतर करना चाहता है हालांकि ओबामा ने ये बात स्वीकार की है कि अतीत की कटुता को भूलाना आसान नहीं होगा.

ईरान और अमरीका का झंडाईरानी वार्ता में अमरीका
ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता में पहली बार हिस्सा लेंगे अमरीकी मंत्री.
इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान को लेकर अमरीका फिर चिंतित
21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना
ईरान ने अमरीका को बधाई दी
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
'जल्दी संभल जाए ईरान, वही बेहतर'
25 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>