|
ईरान को 'नई शुरूआत' का प्रस्ताव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरानी जनता से कहा है कि अमरीका ईरान के साथ संबंधों की 'नई शुरुआत' करना चाहता है. एक अप्रत्याशित क़दम उठाते हुए ओबामा ने ये बात ईरानी जनता से एक वीडिया संदेश में कही है. ओबामा का कहना था, " मेरी सरकार उन तमाम कूटनीतिक प्रयासों के लिए कृतसंकल्प है, जो अमरीका और ईरान के बीच संबंधों को बेहतर करने में सहायक हो सकते हैं." उन्होंने ये बात ईरान में वसंत के आगमन पर मनाए जाने वाले त्यौहार 'नौरोज़' के अवसर पर कही है. ग़ौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों के जारी रखने की वजह से अमरीका और ईरान के रिश्तों में कटुता है. विवाद अमरीका का कहना रहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों की ओट में परमाणु हथियार बनाना चाहता है जबकि ईरान इससे इनकार करता है. राष्ट्रपति ओबामा के इस ताज़ा बयान की ईरान में सराहना की गई है. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद के एक वरिष्ठ सलाहकार ने ओबामा के संदेश का स्वागत किया है, लेकिन कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति को 'शब्दों से परे क़दम उठाने चाहिए'. यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख हाविए सोलाना ने ओबामा की अपील को 'अत्यंत साकारत्मक' क़रार दिया और कहा है कि ईरान को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. सीधी बात अपन संदेश में ओबामा ने कहा," हम चाहते है कि ईरान की जनता और नेताओं से सीधे तौर पर बात की जाए."
ओबामा कहना था, "हमारा प्रशासन, ईरान, अमरीका और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के बीच रचनात्मक संबंधों की कोशिश कर रहा है." लेकिन ओबामा ने चेतावनी दी कि शांति की ये प्रक्रिया धमकियों से आगे नहीं बढ़ेगी, हम चाहते है कि ये रिश्ते ईमानदारी और आपसी सम्मान के आधार पर होने चाहिए. ओबामा का कहना था, "अमरीका चाहता है कि ईरान दुनिया में अपना सही स्थान पाए और ईरान को इसका अधिकार है, लेकिन यह अधिकार बग़ैर ज़िम्मेदारियों के नहीं मिलेगा." ओबामा का ये संदेश जॉर्ज बुश के शासनकाल से नाटकीय तौर पर अलग है. बुश प्रशासन ईरान को 'दुष्टता की धुरी' मानता था. इस साल की शुरुआत में ओबामा ने कहा था कि वो ईरान से संबंधों को बेहतर करना चाहता है हालांकि ओबामा ने ये बात स्वीकार की है कि अतीत की कटुता को भूलाना आसान नहीं होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ईरानः परमाणु अस्त्रों वाला यूरेनियम नहीं10 मार्च, 2009 | पहला पन्ना ईरान को लेकर अमरीका फिर चिंतित21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान पर और प्रतिबंध लगाने की सहमति'06 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'जल्दी संभल जाए ईरान, वही बेहतर'25 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान सहयोग या टकराव का रास्ता चुने'20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान से वार्ता में अमरीका शामिल होगा16 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||