|
ईरानः परमाणु अस्त्रों वाला यूरेनियम नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में ख़ुफ़िया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि ईरान के पास उस स्तर का संवर्धित यूरेनियम नहीं है जो कि किसी परमाणु हथियार को बनाने के लिए ज़रूरी होता है. अमरीका के नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डेनिस ब्लेयर ने अमरीकी संसद में ये बात रखी. उन्होंने विश्वास जताया कि ईरान अभी तक यह तय नहीं कर पाया है कि संवर्धित यूरेनियम को हथियार के स्तर वाली गुणवत्ता के यूरेनियम में तब्दील किया जाए या नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में ईरान ने जो मिसाइल परीक्षण किए हैं, उनका सीधे तौर पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम से कोई ताल्लुक नहीं है. जाँच प्रमुख के इस बयान के बाद अमरीका-ईरान के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है. बुश से उलट अमरीका के पिछले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनका प्रशासन लगातार ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिशों का आरोप लगाता रहा था. इसे लेकर ईरान के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका एक माहौल भी बनाता रहा और ईरान पर दबाव बनाया जाता रहा कि ईरान परमाणु हथियारों को विकसित करने का काम रोके. हालांकि ईरान की ओर से लगातार एक बात दोहराई जाती रही कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम परमाणु हथियारों को विकसित करने के लिए नहीं है. ईरान ने अंतरराष्ट्रीय मंच के सामने कई बार दोहराया कि उनका परमाणु कार्यक्रम मानवीय कार्यों और ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति के लिए है और उस दिशा में काम करना उनका अधिकार है जिससे वे पीछे नहीं हटेंगे. ईरान इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और प्रतिबंधों को झेलता रहा है. यहाँ तक कि वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी अपना पद संभालने के बाद एक बयान में कहा था कि ईरान को परमाणु कार्यक्रम के बारे में और पारदर्शी और स्पष्ट होना पड़ेगा. इस पृष्ठभूमि में अमरीकी जाँच एजेंसी के उच्चाधिकारी का यह बयान अहम हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम'01 मार्च, 2009 | पहला पन्ना ईरान से माफ़ी माँगे अमरीका28 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर फिर दबाव बनाया28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में सीरिया और ईरान पर बरसे बुश23 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अपना उपग्रह प्रक्षेपित किया17 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान पर और प्रतिबंध लगाने की सहमति'06 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना ईरान से वार्ता में अमरीका शामिल होगा16 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||