|
'ईरान परमाणु बम बनाने में सक्षम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के सर्वोच्च सैन्य कमांडर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के पास कम से कम एक परमाणु बम तैयार करने के लिए पर्याप्त यूरेनियम उपलब्ध है. तीनो सेनाओं के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एडम मुलेन का कहना था, "ईरान के पास परमाणु हथियार होने का मतलब है उस क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए बुरे परिणाम होना. ये मेरा मानना रहा है." इसके लिए यूरेनियम होने के मामले पर उनका कहना था, "हाँ हम जानते हैं कि उनके पास ये है." अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने दो हफ़्ते पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान ने भारी मात्रा में परमाणु पदार्थ जमा कर रखा है. इससे पश्चिमी देशों में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई कि ईरान ने जितना यूरेनियम संवर्धन किया है, उसके एक तिहाई हिस्से का ही उल्लेख किया है. आईएईए के मुताबिक ईरान के पास 1010 किलोग्राम निम्न श्रेणी का यूरेनियम भंडार है. वॉशिंगटन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंटरनेशनल सेक्युरिटी के प्रमुख डेविड अल्ब्राइट के मुताबिक इतनी मात्रा से परमाणु हथियार बनाने की क्षमता हासिल करना मुमकिन है. लेकिन अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अपने बयानों में सतर्क दिखे. उनका कहना था, "मैं मानता हूँ कि इस बात के काफी प्रयास हुए कि ईरान को परमाणु हथियार कार्यक्रम से अलग किया जाए. वो इस तरह के किसी भंडार के आस-पास भी नहीं हैं. हथियार बनाने की उनकी स्थिति नहीं हैं." राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना रहा है कि वो ईरान के साथ कूटनीतिक स्तर पर संपर्क बनाकर ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो परमाणु हथियार न बना ले. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को लेकर अमरीका फिर चिंतित21 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ईरान अमरीका से बातचीत के लिए तैयार'10 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना राष्ट्रपति चुनाव में लड़ेंगे ख़ातमी08 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ईरान से माफ़ी माँगे अमरीका28 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने ईरान पर फिर दबाव बनाया28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अपना उपग्रह प्रक्षेपित किया17 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||