|
राष्ट्रपति चुनाव में लड़ेंगे ख़ातमी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी ने घोषणा की है कि वो इस वर्ष जून में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा लेंगे. ख़ातमी वर्ष 1997 से 2005 तक ईरान के राष्ट्रपति रह चुके हैं. 2005 के चुनावों में रूढ़िवादी महमूद अहमदीनेजाद को जीत हासिल हुई थी. सुधारवादी गुट की एक बैठक में उन्होंने कहा, "चुनावों में अपनी उम्मीदवारी को मैं गंभीरता से लूँगा." ईरान में क्रांति के बाद ख़ातमी ही सबसे उदारवादी राष्ट्रपति रहे हैं. विरोध तेहरान से बीबीसी संवाददाता जॉन लेन का कहना है कि इस बार उन्हें राष्ट्रपति अहमदीनेजाद को हराना मुश्किल नहीं होना चाहिए. हालाँकि संवाददाता का कहना है कि ख़ातमी को सेना और धार्मिक नेताओं में मौजूद कट्टरपंथियों के विरोध का सामना कर पड़ सकता है. ख़ातमी ने स्वतंत्र चुनावों की अपील करते हुए कहा कि इस्लामी क्रांति का भविष्य ख़तरे हैं. तेहरान में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह मुमकिन नहीं है कि आप क्रांति के भविष्य को लेकर उदासीन रहे और चुनाव लड़ने से कतराएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान ने पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया03 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ईरान से माफ़ी माँगे अमरीका28 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मध्य पूर्व पर तुरंत सक्रिय होंगे ओबामा11 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना क्रिसमस पर मध्य पूर्व में शांति की अपील25 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान चुनावों में रूढ़िवादियों की जीत16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना कमज़ोर नहीं हुए हैं अहमदीनेजाद के हाथ15 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरान में संसद के लिए मतदान13 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||