|
ईरान में संसद के लिए मतदान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरानी संसद मजलिस के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है. इस चुनाव में मजलिस की 290 सीटों के लिए 4600 से भी ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में वोट डालने की उम्र सीमा 15 से बढ़ा कर 18 वर्ष कर दी गई है. ईरान की राजनीतिक व्यवस्था में इस्लामिक धर्मिक व्यवस्था और लोकतंत्र का मेल है. इस व्यवस्था में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता के साथ राष्ट्रपति और संसद के निर्वाचित प्रतिनिधियों की मुख्य भूमिका होती है. ईरान में चार साल पहले हुए संसदीय चुनाव में रुढ़िवादियों का वर्चस्व रहा था. इनमें से अनेक ईरान के मौजूदा कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के समर्थक हैं. उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रमों पर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के विचारों का समर्थन किया था. रूढ़िवादी-उदारवादी हालांकि वर्तमान संसद के कुछ सदस्य राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की नीतियों की खुल कर आलोचना भी करते रहे हैं. संसद के रुढ़िवादी सदस्य ईरान में राजनीतिक सुधारों मसलन प्रेस के उदारीकरण और स्वंयसेवी संस्थाओं को ईरान में बढ़ावा दिए जाने का विरोध करते हैं. ईरान में संसद का सदस्य होने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता और इस्लाम में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करनी होती है. उल्लेखनीय है कि चुनाव के मैदान में खड़े 7597 उम्मीदवारों में से 40 प्रतिशत उम्मीदवारों को चुनाव के अयोग्य ठहरा दिया गया है. इन उम्मीदवारों में अधिकांश उदार विचारों के हैं जो ईरान में राजनीतिक सुधारों का समर्थन करते हैं. इनमें से कुछ पूर्व मंत्री रह चुके हैं. ईरान की संसद को ईरान के राष्ट्रपति या उसके मंत्रियों को पद से हटाने का अधिकार है. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान प्रतिबंधों से नहीं डरता: अहमदीनेजाद23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'परमाणु मसला आईएईए सुलझाए'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ईरानी अंतरिक्ष केंद्र का उदघाटन04 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ईरान नीति में बदलाव का खंडन12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना शरण माँग रहा है ईरान का समलैंगिक11 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों को मंज़ूरी03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान के ख़तरे से जल्द निबटना होगा'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||