BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 मार्च, 2008 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान नीति में बदलाव का खंडन
विलियम फ़ैलन
विलियम फ़ैलन ने इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी अभियानों की कमान संभाली थी
अमरीका के रक्षामंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि मध्य पूर्व में अमरीकी नौसैनिक कमांडर एडमिरल विलियम फ़ेलॉन के इस्तीफ़ा देने से यह नहीं झलकता कि अमरीका की ईरान नीति में कोई बदलाव आया है.

ग़ौरतलब है कि इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेनाओं के चीफ़ कमांडर विलियम फ़ेलॉन ने मंगलवार को यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था कि ऐसी ख़बरें फैल रही थीं कि राष्ट्रपति बुश के साथ उनके कुछ मतभेद हैं.

हाल ही में प्रकाशित एक लेख में कहा गया था कि एडमिरल फ़ेलॉन ने ईरान पर हमले की योजना का विरोध किया था.

यह विवाद एस्क्वायर पत्रिका के अप्रेल महीने के संस्करण में प्रकाशित उस लेख से भड़का है जिसमें कहा गया है कि एडमिरल विलियम फ़ेलॉन "ऐसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं जो बुश प्रशासन और ईरान पर हमले के बीच अड़कर खड़े हो गए हैं."

अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने भी डेमोक्रेट्स के इन दावों का खंडन किया है कि एडमिरल विलियम फ़ेलॉन का इस्तीफ़ा इस बात का संकेत है कि व्हाइट हाउस ने उनकी असहमति को दबाने के प्रयास किए हैं.

लेकिन रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने कहा है कि ईरान नीति पर राष्ट्रपति जॉर्ड बुश और एडमिरल विलियम फ़ेलॉन के विचारों में कोई बड़ा मतभेद नहीं है.

रॉबर्ट गेट्स ने कहा, "यह विचार ही बकवास है कि एडमिरल विलियम फ़ेलॉन के इस्तीफ़े से यह संकेत मिलता है कि अमरीका ईरान पर हमला करने की योजना पर अमल करने जा रहा है."

एडमिरल विलियम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि "अमरीका की नीति के बारे में कभी कोई मतभेद रहे हो."

लेकिन एस्क्वायर पत्रिका के मुख्य संपादक डेविड ग्रेंजर ने कहा कि अपने इस लेख पर अटल है.

मुख्य संपादक डेविड ग्रेंजर ने कहा कि एडमिरल विलियम फ़ेलॉन का इस्तीफ़ा और उसके बाद का घटनाक्रम पत्रिका की इस बेबाक रिपोर्टिंग का परिणाम है जो उसने ईरान नीति के बारे में अमरीका की मध्य कमान और राष्ट्रपति कार्यालय के बीच मतभेदों पर की है.

कुछ प्रमुख डेमोक्रेट्स ने आशंका व्यक्त की है कि व्हाइट हाउस ने ईरान नीति पर असहमति के स्वरों को दबाने की कोशिश की है.

सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड ने कहा, "मैं यह सोचकर चिंतित हूँ कि एडमिरल विलियम फ़ेलॉन का इस्तीफ़ा इस बात का एकर और उदाहरण है कि इस प्रशासन में निष्पक्ष और बेबाक विचार व्यक्त करने का स्वागत नहीं किया जाता है."

लेकिन रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव ज्यॉफ़ मोरेल का कहना है कि "लोगों को इस घटना को पेंटागन के भीतर अपने विचार व्यक्त करने की क़ीमत के तौर पर नहीं देखना चाहिए."

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान को अमरीका की चेतावनी
07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>