|
ईरानी अंतरिक्ष केंद्र का उदघाटन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के सरकारी टेलीवीज़न के मुताबिक वहाँ के अंतरिक्ष केंद्र का उदघाटन एक शोध रॉकेट के लॉँच से किया गया है. ये पहला अंतिरक्ष केंद्र है जिसे ईरान ने ही तैयार किया है. लॉँच पैड पर प्रक्षेपण के लिए तैयार एक रॉकेट की तस्वीरें टेलीवीज़न पर प्रसारित की गई लेकिन उसे प्रक्षेपित करने का फ़ुटेज जारी नहीं किया गया. शोध करने के मकसद से ईरान अगले साल एक उपग्रह प्रशेपित करना चाहता है और सोमवार का परीक्षण उसी सिलसिले में किया गया है. संवाददाताओं का कहना है कि ईरान की मिसाइल तकनीक में हो रहे विकास से पश्चिमी देशों में चिंता बढ़ेगी. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक रॉकेट को ईरानी क्रांति की 29वीं वर्षगाँठ पर छोड़ा गया है जो अपने आप में काफ़ी सांकेतिक है और जब इस ख़बर को टीवी पर दिखाया जा रहा था तो देशभक्ति से जुड़ा संगीत बज रहा था. टीवी पर रॉकेट के प्रक्षेपण का फ़ुटेज नहीं दिखाया गया है, इसलिए ये भी कहा जा रहा है कि शायद लॉंच करने में देरी हो रही है. ये अंतरिक्ष केंद्र एक अज्ञात जगह पर है. इसमें एक भूमिगत नियंत्रण स्टेशन है और उपग्रह को प्रक्षेपित करने के लिए एक लॉंच पैड है जिसे ओमिड (उम्मीद) कहा जाएगा. ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमदिनेजाद ने कहा है कि अंतिरक्ष में ईरान की सक्रिय उपस्थिति होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "ईरान ने अपना पहला क़दम सोच-समझकर और ज़ोरदार तरीके से लिया है. उपग्रह बनाना और उसे लॉंच करना बड़ी उपलब्धि है." ईरान ने फ़रवरी 2007 में दावा किया था कि उसने अंतरिक्ष तक पहुँचने की क्षमता रखने वाला रॉकेट तैयार किया है. बाद में पैराशूट के ज़रिए ये धरती पर वापस आया था. अक्तूबर 2005 में एक रूसी रॉकेट के ज़रिए ईरान का पहला उपग्रह सिना-1 प्रक्षेपित किया गया जिसमें फ़ोटोग्राफ़ी और दूरसंचार से जुड़े उपकरण थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परमाणु मसला आईएईए सुलझाए'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना सुनीता ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास 16 जून, 2007 | पहला पन्ना 'ब्रेक और रिवर्स गियर नहीं है' 25 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका ने अंतरिक्ष नीति कड़ी की18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||