|
अमरीका ने अंतरिक्ष नीति कड़ी की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने अंतरिक्ष में अपने हितों की रक्षा के लिए कड़ी नीति अपनाने का फ़ैसला किया है. अमरीका का कहना है कि ऐसा वह अपने विरोधियों से उत्पन्न होनेवाली संभावित ख़तरे से निपटने के लिए कर रहा है. अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने ऐसे एक दस्तावेज़ पर दस्तखत किए हैं जिसमें कहा गया है,'' अंतरिक्ष में कार्य करने की स्वतंत्रता भी अमरीका के लिए उतनी ही अहम है जितनी समुद्र या आकाश में.'' दस्तावेज़ में कहा गया है कि अमरीका की सुरक्षा और आर्थिक हितों की निर्भरता उपग्रह जैसे स्रोतों पर बढ़ती जा रही है. उपग्रह की बैंकिंग, प्रसारण और संचार के क्षेत्र में अहम भूमिका है. इसमें अंतरिक्ष के लिए हथियारों की पाबंदी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. नीति में परिवर्तन व्हाइट हाउस का कहना है कि इस नीति में अंतरिक्ष के लिए हथियार तैयार करने या फिर उनकी तैनाती की बात नहीं कही गई है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टोनी स्नो का कहना था,'' अंतरिक्ष की रक्षा करने की बात कहना और अंतरिक्ष के लिए हथियार तैयार करना दो अलग बातें हैं.'' साथ ही अमरीका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ऐसी व्यवस्था का विरोध करेगा जिसमें अंतरिक्ष में उसकी गतिविधियों को सीमित करने की बात होगी. कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष हथियारों के मुद्दे पर बातचीत करने से इनकार कर अमरीकी ने उन अटकलों को हवा दे दी है जिनमें ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अमरीका अंतरिक्ष हथियार विकसित करना चाहता है. अमरीकी ने लगभग 10 साल बाद अपनी अंतरिक्ष नीति में बदलाव किए हैं. इसके पहले सन् 2001 में अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि तकनीक के विकास के साथ अमरीका के शत्रु उसकी उपग्रह प्रणाली को नुक़सान पहुँचा सकते हैं. राष्ट्रपति बुश ने अगस्त में ही इस नीति को मंज़ूर कर दिया था लेकिन इसे अक्टूबर में जारी किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन का अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लौटा17 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान चाँद पर टिकी मलेशिया की नज़रें29 अगस्त, 2005 | विज्ञान यूरोप का 'गैलीलियो' उपग्रह प्रक्षेपित 28 दिसंबर, 2005 | विज्ञान अटलांटिस लौट आया धरती पर21 सितंबर, 2006 | विज्ञान सूर्य के अध्ययन के लिए अंतरिक्ष यान23 सितंबर, 2006 | विज्ञान चाँद पर पहुँचेगा चीन20 मई, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||