|
अटलांटिस लौट आया धरती पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस 12 दिनों का अभियान पूरा करके सुरक्षित धरती पर लौट आया है. फ्लोरिडा में नासा का अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर 12 दिनों तक काम करने के बाद लौटा है. अमरीका के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर अटलांटिस ने कैनेडी स्पेस सेंटर के रनवे को छुआ. इस सफल लैंडिंग के बाद अटलांटिस के कमांडर ब्रेंट जेट ने कहा, "लौटकर अच्छा लग रहा है, यह पूरी टीम की मेहनत का फल है, यह एक अच्छी शुरूआत है." वर्ष 2003 में कोलंबिया के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह नासा के अंतरिक्ष यान की तीसरी उड़ान थी, इस दुर्घटना के बाद से नासा बहुत अधिक सतर्कता बरत रहा है. पहले अटलांटिस को बुधवार को ही धरती पर लौटना था लेकिन अंतरिक्ष में तैरते कुछ टुकड़ों की वजह से उसकी वापसी टाल दी गई. ये टुकड़े संभवतः किसी पुराने अंतरिक्ष यान का मलबा थे जिनसे अटलांटिस को कोई क्षति नहीं पहुँची. अटलांटिस विमान पर छह अंतरिक्ष यात्री सवार थे, नासा के प्रमुख प्रशासक माइकल ग्रिफ़िन ने धरती पर उनका स्वागत किया. कमांडर जेट ने कहा, "अटलांटिस एक बेहतरीन यान है उसने हमें पूरे अभियान में कोई तकलीफ़ नहीं दी, यह हमारे लिए बहुत अहम था कि हमारी यात्रा बिना किसी विघ्न के पूरी हो गई." अंतरिक्ष यान हिंद महासागर के ऊपर उल्टा उड़ता हुआ धरती की कक्षा में दाख़िल हुआ, अंतरिक्ष स्टेशन में बैठे नए कमांडर माइकल लोपेज़ ने अटलांटिस को धरती की कक्षा में प्रवेश करते हुए देखा. उन्होंने बताया कि जब अटलांटिस धरती की कक्षा में उतर रहा था तो उसके पीछे एक लंबी खूबसूरत और चमकदार लकीर बन रही थी जो देखने लायक़ थी. इसी सप्ताह सोमवार को नासा के अभियान पर पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक अनुशेह अंसारी रवाना हुई थीं जो अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं. वे अंतरिक्ष में 12 दिन बिताकर इस महीने के अंत में धरती पर वापस लौटेंगी, इस यात्रा के लिए उन्होंने दो करोड़ डॉलर ख़र्च किए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नासा के नए मंगल अभियान की शुरुआत12 अगस्त, 2005 | विज्ञान नासा ने अगला अंतरिक्ष अभियान टाला12 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की सफल वापसी09 अगस्त, 2005 | विज्ञान 'डिस्कवरी की वापसी स्थगित'07 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की और मरम्मत की योजना04 अगस्त, 2005 | विज्ञान डिस्कवरी की मरम्मत पूरी03 अगस्त, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||