BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 सितंबर, 2006 को 13:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अटलांटिस लौट आया धरती पर
अटलांटिस
अटलांटिस को उतारने से पहले काफ़ी एहतियात से काम लिया गया
अमरीकी अंतरिक्ष यान अटलांटिस 12 दिनों का अभियान पूरा करके सुरक्षित धरती पर लौट आया है.

फ्लोरिडा में नासा का अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर 12 दिनों तक काम करने के बाद लौटा है.

अमरीका के स्थानीय समय के अनुसार सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर अटलांटिस ने कैनेडी स्पेस सेंटर के रनवे को छुआ.

इस सफल लैंडिंग के बाद अटलांटिस के कमांडर ब्रेंट जेट ने कहा, "लौटकर अच्छा लग रहा है, यह पूरी टीम की मेहनत का फल है, यह एक अच्छी शुरूआत है."

वर्ष 2003 में कोलंबिया के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह नासा के अंतरिक्ष यान की तीसरी उड़ान थी, इस दुर्घटना के बाद से नासा बहुत अधिक सतर्कता बरत रहा है.

 अटलांटिस एक बेहतरीन यान है उसने हमें पूरे अभियान में कोई तकलीफ़ नहीं दी, यह हमारे लिए बहुत अहम था कि हमारी यात्रा बिना किसी विघ्न के पूरी हो गई
अटलांटिस के कमांडर

पहले अटलांटिस को बुधवार को ही धरती पर लौटना था लेकिन अंतरिक्ष में तैरते कुछ टुकड़ों की वजह से उसकी वापसी टाल दी गई.

ये टुकड़े संभवतः किसी पुराने अंतरिक्ष यान का मलबा थे जिनसे अटलांटिस को कोई क्षति नहीं पहुँची.

अटलांटिस विमान पर छह अंतरिक्ष यात्री सवार थे, नासा के प्रमुख प्रशासक माइकल ग्रिफ़िन ने धरती पर उनका स्वागत किया.

कमांडर जेट ने कहा, "अटलांटिस एक बेहतरीन यान है उसने हमें पूरे अभियान में कोई तकलीफ़ नहीं दी, यह हमारे लिए बहुत अहम था कि हमारी यात्रा बिना किसी विघ्न के पूरी हो गई."

अंतरिक्ष यान हिंद महासागर के ऊपर उल्टा उड़ता हुआ धरती की कक्षा में दाख़िल हुआ, अंतरिक्ष स्टेशन में बैठे नए कमांडर माइकल लोपेज़ ने अटलांटिस को धरती की कक्षा में प्रवेश करते हुए देखा.

उन्होंने बताया कि जब अटलांटिस धरती की कक्षा में उतर रहा था तो उसके पीछे एक लंबी खूबसूरत और चमकदार लकीर बन रही थी जो देखने लायक़ थी.

इसी सप्ताह सोमवार को नासा के अभियान पर पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक अनुशेह अंसारी रवाना हुई थीं जो अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं.

वे अंतरिक्ष में 12 दिन बिताकर इस महीने के अंत में धरती पर वापस लौटेंगी, इस यात्रा के लिए उन्होंने दो करोड़ डॉलर ख़र्च किए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
डिस्कवरी की सफल वापसी
09 अगस्त, 2005 | विज्ञान
'डिस्कवरी की वापसी स्थगित'
07 अगस्त, 2005 | विज्ञान
डिस्कवरी की मरम्मत पूरी
03 अगस्त, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>