|
ईरान को लेकर अमरीका फिर चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि परमाणु अप्रसार को लेकर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिबंधों के बावजूद ईरान यूरेनियम संवर्धन कर रहा है. अमरीका ने कहा है कि ईरान ने यह साबित करने का एक और अवसर गँवा दिया है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण कार्यों के लिए है और पश्चिमी देशों को इस मुद्दे पर अविलंब ध्यान देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा था कि ईरान के पास उससे कहीं अधिक संवर्धित यूरेनियम का भंडार है जितना कि पहले सोचा गया था. इसी रिपोर्ट में कहा गया था कि ईरान अब भी यूरेनियम संवर्धन कर रहा है हालांकि अब इसकी रफ़्तार धीमी है. यूरेनियम संवर्धन परमाणु बम बनाने की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है. चिंता अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ईरान ने एक अवसर गँवा दिया है. अमरीका ने ईरान पर आरोप लगाया है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किए गए अपने वादे को पूरा नहीं कर रहा है. साथ ही अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी दी है कि हो सकता है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ़ शांतिपूर्ण कार्यों के लिए न हो. राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा है कि अमरीका और उसके सहयोगी देश इस विषय पर देरी नहीं कर सकते क्योंकि यह मसला महत्वपूर्ण है. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वे ईरान के साथ कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चाहते हैं लेकिन आईएईए की रिपोर्ट ने इसे कठिन बना दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान अमरीका से बातचीत के लिए तैयार'10 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान पर और प्रतिबंध लगाने की सहमति'06 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान सहयोग या टकराव का रास्ता चुने'20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने दी अमरीका-इसराइल को चेतावनी08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगाए08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान मामले पर बारादेई की चेतावनी21 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||