|
ईरान ने अपना उपग्रह प्रक्षेपित किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने अपने स्वदेश निर्मित उपग्रह के सफल प्रक्षेपण का दावा किया है. ईरानी समाचार एजेंसी ईरिन्न ने सफ़ीर-ए-उम्मीद (आशादूत) नामक संचार उपग्रह को छोड़े जाने के समय का वीडियो क्लिप जारी किया है. इस क्लिप में पृष्ठभूमि में देशभक्ति वाले गीत-संगीत बज रहे हैं. ग़ौरतलब है कि ईरान बरसों से एक अंतरिक्ष कार्यक्रम चला रहा है. उपग्रह छोड़ने की तैयारी के तहत उसने फ़रवरी में एक यान अंतरिक्ष में भेजा था. ईरिन्न समाचार एजेंसी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें रात के अंधेरे में रॉकेट छोड़ा जाता दिखाया गया है. इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि उपग्रह परीक्षण के तौर पर छोड़ा गया था, और ये परीक्षण सफल रहा है. ईरान की सरकार और सेना ने उपग्रह छोड़े जाने की पुष्टि की है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मौक़े पर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भी वैज्ञानिकों के साथ मौजूद थे. महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम ईरानी अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत इससे पहले अक्तूबर 2005 में साइना-1 नामक एक उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था. तब इसके लिए एक रूसी रॉकेट की सेवा ली गई थी, और उपग्रह का प्रक्षेपण भी एक रूसी केंद्र से ही किया गया था. रविवार का उपग्रह प्रक्षेपण ऐसे समय हुआ है जब ईरान का अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों के साथ विवाद ज़ोरों पर है. अमरीका और कुछ यूरोपीय देशों ने ईरान से माँग की है कि वह यूरेनियम संवर्द्धन कार्यक्रम रोक दे. लेकिन ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, और उसे इसे जारी रखने का अधिकार है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान पर और प्रतिबंध लगाने की सहमति'06 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'जल्दी संभल जाए ईरान, वही बेहतर'25 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान सहयोग या टकराव का रास्ता चुने'20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने और मिसाइलों का परीक्षण किया10 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने किया मिसाइल का परीक्षण09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||