BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 जुलाई, 2008 को 20:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जल्दी संभल जाए ईरान, वही बेहतर'
बराक ओबामा
अमरीका की डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा ने शुक्रवार को अपने एक भाषण में ईरान को चेतावनी दी है कि वो अपना यूरेनियम संवर्धन का काम तुरंत रोक दे.

उन्होंने कहा कि ईरान अगर ऐसा करता है कि अमरीका ईरान को व्यापार और तकनीक के क्षेत्र में मदद करने को तैयार है.

ओबामा इन दिनों अपनी यूरोप यात्रा पर हैं और उन्होंने यह बात पेरिस में शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कही.

उन्होंने कहा कि ईरान को इस बात का इंतज़ार नहीं करना चाहिए कि अमरीका में अगले राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया कब पूरी होगी औऱ कब नया राष्ट्रपति पदभार संभालेगा.

ओबामा ने ईरान को चेताया कि जैसे जैसे समय निकलता जाएगा, ईरान पर अमरीका का दबाव बढ़ता ही जाएगा.

ओबामा इसके बाद शनिवार को ब्रिटेन पहुँच रहे हैं जहाँ उनकी मुलाक़ात ब्रिटेन के कई वरिष्ठ नेताओं से होगी.

अमरीका बनाम ईरान

अमरीका का ईरान अभियान अमरीका में एक बड़ा मुद्दा है और साथ ही चरमपंथ भी बहस की एक बड़ी वजह बनता रहता है.

ऐसे में ईरान को लेकर ओबामा की चेतावनी से यह तो स्पष्ट संकेत हैं ही कि ओबामा अगर अमरीका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तब भी ईरान को लेकर अमरीकी विदेश नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

कम से कम अभी तो ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं.

वैसे ईरान का परमाणु कार्यक्रम पिछले कुछ वर्षों से अमरीका की आँख की किरकिरी बना हुआ है.

अमरीका लगातार यह चेतावनी देता रहता है कि ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम और यूरेनियम संवर्धन का काम रोक देना चाहिए.

पर ईरान इसे लगातार ख़ारिज करता रहा है. ईरान का कहना है कि उनका परमाणु कार्यक्रम लोक उपयोगी और सकारात्मक दिशा में काम के लिए चलाया जा रहा है और उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.

ईरान हमेशा इस आरोप को खारिज करता रहा है कि वो परमाणु हथियार विकसित करने के लिए अपना परमाणु कार्यक्रम चला रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइल ने ईरान को चेतावनी दी
10 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
ईरान ने किया मिसाइल का परीक्षण
09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>