|
इसराइल ने ईरान को चेतावनी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अगर ईरान से ख़तरा महसूस हुआ तो उनका देश कार्रवाई के लिए तैयार है. ईरान के मिसाइल परीक्षणों से ताज़ा तनाव पैदा हुआ है. तेल अवीव में रक्षा मंत्री एहुद बराक ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि इसराइल ने पहले भी यह साबित किया है कि अगर उसके रक्षा हितों को ख़तरा होता है तो वह कार्रवाई करने से हिचकता नहीं है. हालाँकि उन्होंने माना कि दूसरे विकल्पों पर जाने से पहले कूटनियक समाधान की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "अभी अंतरराष्ट्री प्रतिबंधों और गूढ़ कूटनयिक गतिविधियों पर ज़ोर दिया गया है और इन उपायों का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए." पिछले दो दिनों में ईरान ने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं. इनमें से शहाब-3 मिसाइल इसराइली शहरों तक मार कर सकता है. अमरीकी चेतावनी उधर अमरीका ने भी ईरान के मिसाइल परीक्षणों पर चिंता जताई है. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि अमरीका ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. उनका स्पष्ट कहना था कि ईरान को अमरीकी क्षमताओं के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. इसराइल ने मिसाइल परीक्षणों के जवाब में एक टोही विमान के चित्र दिखाए हैं जिसके बारे में दावा किया गया है कि वो ईरानी गतिविधियों की जासूसी करने में सक्षम हैं. ईरान ने गुरुवार सुबह पहली बार नौ मिसाइलों के परीक्षण किए जिसके बाद अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा था कि वो अमरीका और उसके सहयोगियों के ख़िलाफ़ ईरान के हमलों से निपटेगा. अमरीका के इस बयान से कुछ ही देर पहले आज ईरान ने और परीक्षणों की घोषणा की. ईरान की सरकारी मीडिया ने ख़बर दी है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने मध्यम और लंबी दूरी की कई और मिसाइलों का परीक्षण किया है. तेहरान में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ईरान के ये ताज़ा परीक्षण तीखे तेवरों का प्रतीक है क्योंकि कल के परीक्षणों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मिसाइल परीक्षण उकसाने वाली कार्रवाई'09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने किया मिसाइल का परीक्षण09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना अमरीका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगाए08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने दी अमरीका-इसराइल को चेतावनी08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान मामले पर बारादेई की चेतावनी21 जून, 2008 | पहला पन्ना ईरान का रुख़ निराशाजनक: बुश14 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||