|
'मिसाइल परीक्षण उकसाने वाली कार्रवाई' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका और इसराइल ने ईरान के मिसाइल परीक्षणों को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. लंबी दूरी का यह मिसाइल इसराइल को निशाना बना सकता है. ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक कुल नौ मिसाइलों के परीक्षण किए गए. इनमें शहाब-3 शामिल है जो दो हज़ार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है. ईरान ने पहले भी मिसाइल परीक्षण किए हैं लेकिन ताज़ा परीक्षण उसके विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर अमरीका और इसराइल के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुआ है. अमरीकी विदेश उपमंत्री विलियम बर्न्स ने अमरीकी संसद की एक समिति के समक्ष कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के कारण ईरान का परमाणु कार्यक्रम धीमा हुआ है लेकिन यह जारी है. इसराइली संसद में वहाँ के आवासीय मंत्री ज़ीव बोईम ने कहा, "मेरे विचार से इसराइल को बात नहीं करनी चाहिए और हमें ज़रुरतों के हिसाब से अपने आपको तैयार करना चाहिए." अमरीका में डेमोक्रैटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा ने ईरान को बड़ा ख़तरा बताया है तो दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉन मैक्केन ने कहा है कि ताज़ा परीक्षण से मिसाइल रोधी प्रणाली की उपयोगिता साबित होती है. फ़्रांस, जर्मनी और इटली ने भी मिसाइल परीक्षण पर चिंता जताई है. ईरान का जवाब माना जा रहा है कि यह मिसाइल परीक्षण हाल ही में इसराइल के सैन्य अभ्यास के जवाब में ईरान का जवाब है. इस सैन्य परीक्षण के बारे में कहा जा रहा था कि यह ईरान के परमाणु ठिकाने पर हमला करने की तैयारी है. ईरान के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता आयतुल्ला ख़ामनेई के एक सहयोगी ने कहा है कि अगर परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर हमला हुआ तो उनका देश इसराइल और अमरीकी नौसेना पर खाड़ी में हमला करेगा. इसके बाद अमरीका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी आपत्तियों की कड़ी में ताज़ा दबाव बनाते हुए ईरान पर नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने ईरान पर और प्रतिबंध लगाए08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने दी अमरीका-इसराइल को चेतावनी08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना ईरान का रुख़ निराशाजनक: बुश14 जून, 2008 | पहला पन्ना ईरान को और प्रतिबंधों की चेतावनी10 जून, 2008 | पहला पन्ना 'परमाणु कार्यक्रम पर जानकारी दे ईरान'27 मई, 2008 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों को मंज़ूरी03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरानी अंतरिक्ष केंद्र का उदघाटन04 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||