|
ईरान का रुख़ निराशाजनक: बुश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने निराशा जताई है कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर दिए गए नए प्रस्तावों को ठुकरा दिया है. जॉर्ज बुश इनदिनों फ्रांस की यात्रा पर हैं. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ईरान ने अच्छे प्रस्ताव को सिरे से ठुकरा दिया है. ईरानी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि परमाणु गतिविधियाँ बंद करने को लेकर कोई भी पूर्व शर्त ईरान को स्वीकार नहीं है. अमरीका, रूस, चीन समेत छह देशों ने ईरान के सामने प्रस्ताव रखा है ताकि परमाणु मसले को सुलझाया जा सके. ये प्रस्ताव यूरोपीय संघ के विदेश नीति के प्रमुख हाविए सोलाना ने तेहरान में दिए. इन प्रस्तावों में आर्थिक मदद और परमाणु सहयोग की बातें शामिल है बशर्ते ईरान यूरेनियम संवर्धन का काम बंद कर दे. अमरीका समेत कई देश आरोप लगाते आए हैं कि ईरान परमाणु बम बनाना चाहता है. उधर पेरिस में जॉर्ज बुश से मुलाकात के बाद फ़्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोज़ी ने सीरिया से दोबारा संपर्क साधने के फ़्रांस के फ़ैसले को सही ठहराया. इसमें सीरियाई राष्ट्रपति को फ़्रांस के राष्ट्रीय दिन के मौके पर पेरिस बुलाना शामिल है. जबकि जॉर्ज बुश ने कहा कि सीरिया चरमपंथियों को शह देना बंद करे और मध्य पूर्व में सकारात्मक भूमिका निभाए. इराक़ मुद्दे पर बुश ने विश्वास जताया कि वहाँ लंबे समय तक अमरीकी सैन्य मौजूदगी के मुद्दे पर जल्द ही सहमति हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान को और प्रतिबंधों की चेतावनी10 जून, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान पर हमले के लिए इस्तेमाल नहीं'08 जून, 2008 | पहला पन्ना ईरान प्रतिबंधों से नहीं डरता: अहमदीनेजाद23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ईरानी अंतरिक्ष केंद्र का उदघाटन04 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'परमाणु मसला आईएईए सुलझाए'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||