|
ईरान को और प्रतिबंधों की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और यूरोपीय नेताओं ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नहीं किया तो उसके ख़िलाफ़ कुछ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे. जॉर्ज बुश अपना यूरोपीय दौरा शुरू करते हुए मंगलवार को स्लोवीनिया में यूरोपीय नेताओं से बातचीत की है. समझा जा रहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति के रूप में बुश का यह आख़िरी सरकारी यूरोप दौरा होगा क्योंकि उनका कार्यकाल जनवरी 2009 में समाप्त हो रहा है. अमरीका और यूरोपीय संघ ईरान पर परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए दबाव डाल रहे हैं जबकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है जबकि अमरीका और यूरोपीय संघ ईरान के इन दावों को ख़ारिज करते हैं. बुश और यूरोपीय नेताओं की बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त घोषणा-पत्र में कहा गया है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ और अतिरिक्त क़दम उठाए जाएंगे कि ईरान के बैंक परमाणु प्रसार और आतंकवाद में मदद ना कर सकें." जॉर्ज बुश ने कहा कि परमाणु हथियारों से लैस ईरान शांति के लिए "असाधारण रूप से ख़तरनाक" साबित हो सकता है.
बुश ने कहा, "अगर ईरान चाहे तो अपना परमाणु संवर्धन कार्यक्रम बंद करके इसकी पुष्टि कर दे और हम सबके साथ बेहतर संबंध क़ायम करे या फिर ऐसा नहीं करके वह अलग-थलग रहने का रास्ता चुन सकता है." जॉर्ज बुश ने कहा, "ईरान ने अब से पहले अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी को भी नज़रअंदाज़ कर दिया है इसलिए परमाणु संवर्धन कार्यक्रम के मामले ईरान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है." यूरोपीय नेताओं के इस सम्मेलन में ज़िम्बाब्वे, जलवायु परिवर्तन, व्यापार और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद जॉर्ज बुश बाद में जर्मनी, इटली, फ्रांस, वेटिकन और ब्रिटेन का भी दौरा करेंगे. गाजर और छड़ी की नीति अमरीका और यूरोपीय नेताओं के इस पाँच हज़ार शब्दों के संयुक्त घोषणा-पत्र में ईरान से कहा गया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में यूरेनियम संवर्धन बंद करने की संयुक्त राष्ट्र परिषद की माँग को नज़रअंदाज़ करना बंद करे. घोषणा-पत्र में कहा गया है, "हम मौजूदा संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को पूरी तरह से और असरदार तरीके से लागू करेंगे और हम उनके साथ-साथ कुछ और प्रतिबंध लगाने के लिए भी तैयार हैं." घोषणा-पत्र में कहा गया है, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि ईरानी बैंक परमाणु प्रसार और आतंकवाद को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंक व्यवस्था का दुरुपयोग ना करें, हम एकजुटता के साथ काम करना जारी रखेंगे." संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी दे चुकी है और ये प्रतिबंध तीन चरणों में लागू किए जा चुके हैं. जॉर्ज बुश यूरोप के कुछ उद्योगपतियों और व्यासाइयों पर भी दबाव डाल सकते हैं कि वे ईरान के बैंकों के बारे में सख़्त रुख़ अपनाएँ.
ब्रिटेन के एक बड़े बैंक बार्कलेज़ बैंक ने पहले ही अमरीकी दबाव के तहत कुछ क़दम उठाए हैं और ईरान के सदारत बैंक और बैंक मिल्ली के साथ अपना कारोबार बंद कर दिया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस तरह के प्रतिबंधों को अमरीका एक छड़ी के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन इसके बावजूद वह गाजर का लालच भी देने के लिए तैयार है. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ज़ेवियर सोलाना इस सप्ताहांत ईरान का दौरा करने वाले हैं जिस दौरान वह ईरान को कुछ और आर्थिक और राजनीतिक रियायतों की पेशकश करेंगे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पहले ही ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों के तीन प्रस्ताव पारित कर चुकी है यानी तीन दौर में प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. इनमें संपत्तियों पर पाबंदियाँ, कुछ महत्वपूर्ण ईरानी हस्तियों और कंपनियों के पदाधिकारियों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. कुछ कंपनियों पर आरोप है कि वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. ईरान पर ऐसे उपकरण भी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिनका इस्तेमाल सैनिक और असैनिक उद्देश्यों के लिए हो सकता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यूरोपीय नेता स्लोवीनिया में इस मुलाक़ात के दौरान जॉर्ज बुश को अलविदा कहने के साथ उनकी बातचीत का यह भी मुद्दा होगा कि यूरोप और अमरीका को कैसे एकजुट रखा जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश के पूर्व सहयोगी ने की आलोचना28 मई, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों ने 'महाविपत्ति' याद की15 मई, 2008 | पहला पन्ना बुश की लेबनान को मदद की पेशकश13 मई, 2008 | पहला पन्ना बुश की बेटी प्रणय सूत्र में बंधी10 मई, 2008 | पहला पन्ना बुश ने महंगाई का ठीकरा भारत पर फोड़ा03 मई, 2008 | पहला पन्ना बुश ने मदद की पेशकश की01 मई, 2008 | पहला पन्ना इराक़ मामले पर विपक्ष ने बुश को घेरा11 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ः अमरीकी सैनिकों की तादाद में कटौती10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||