BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 मई, 2008 को 21:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की बेटी प्रणय सूत्र में बंधी
जेना बुश
जेना बुश की सगाई पिछले वर्ष अगस्त में हुई थी
सोचिए, अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के सामने ऐसी क्या स्थिति पैदा हो गई कि उन्हें अर्थव्यवस्था के संकटों के निपटने और अफ़ग़ानिस्तान, इराक़ में जारी सैन्य अभियानों की ज़िम्मेदारी से छुट्टी लेनी पड़ी.

जी हाँ, मौका बेटी की शादी का हो तो कोई भी बाप अपनी भूमिका निभाने के लिए देश-दुनिया के कामों से छुट्टी तो लेगा ही. बुश इसके अपवाद कैसे बनते.

शनिवार को अमरीका के टेक्सास में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बेटी जेना बुश ने अपने मंगेतर के साथ शादी रचा ली.

बताया जा रहा है कि बुश परिवार ने इस कार्यक्रम को एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम के तौर पर रखा और इसमें चुने हुए 200 रिश्तेदारों और दोस्तों को निमंत्रण दिया गया है.

जेना की जुड़वा बहन बारबरा को टेक्सास में हो रहे इस विवाह समारोह में 'मेड ऑफ़ ऑनर' की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

अपने एक साप्ताहिक रेडियो संदेश में बुश ने कहा है कि उनकी जुड़वा बेटियों में से एक जेना का विवाह पूरे परिवार के लिए एक खुशी का मौका है.

शादी की डोर में..

जेना और हेगर
जेना की सगाई की सूचना लॉरा बुश के कार्यालय से जारी की गई है

पिछले वर्ष ही 15 अगस्त को जेना बुश की सगाई उनके पुरुष मित्र हेनरी हेगर से हुई थी.

हेनरी वर्जीनिया के पूर्व लेफ़्टीनेंट गवर्नर जॉन हेगर के बेटे हैं. जॉन हेगर इन दिनों वर्जीनिया में रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष हैं.

हेनरी और जेना एक दूसरे को पिछले कुछ वर्षों से जानते हैं और दोनों में गहरी दोस्ती रही है.

दोनों ही कई बार सार्वजनिक मौकों पर एकसाथ सामने आते रहे हैं. इसमें व्हाइट हाउस की ओर से हुए कई महत्वपूर्ण समारोह भी शामिल हैं.

यहां तक कि हेनरी हेगर राष्ट्रपति बुश के दूसरे चुनाव के दौरान अभियान का कामकाज भी देख रहे थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
जॉर्ज बुश की बेटी की सगाई हुई
17 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
'बुश की हत्या के चित्रण' से नाराज़गी
01 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सबसे बड़े मूर्ख' माइकल जैक्सन
02 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>