BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 नवंबर, 2006 को 00:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति बुश की बेटी का बैग चोरी!
बारबरा (बाएँ) और जैना
राष्ट्रपति बुश की दोनो बेटियाँ पिछले तीन हफ़्तों से अर्जेंटीना में छुट्टियाँ मना रही हैं
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की जुड़वाँ बेटियों में से एक का हैंड बैग अर्जेंटीना में चोरी हो गया है. महत्वपूर्ण है कि ये उन्हें प्रदान की गई अत्यधिक सुरक्षा के बावजूद हुआ है.

अमरीकी गुप्तचर सेवा के एजेंट दिन-रात बुश परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार होते हैं.

लेकिन 24-वर्षीय बारबरा बुश का हैंड बैग अर्जेंटीना की राजधानी ब्योनेस आयर्स में एक रेस्तरां से चोरी हो गया.

उसमें उनका मोबाइल फ़ोन और कई क्रेडिट कार्ड थे. वे उस समय अपनी जुड़वाँ बहन जैना के साथ थीं.

अमरीका में एबीसी न्यूज़ का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसी के अधिकारियों के नाक के नीचे ये चोरी हुई और उन्हें इसका पता भी नहीं चला.

अमरीका और अर्जेंटीना में अमरीकी अधिकारियों ने इस घटना के बारे में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है.

बीबीसी संवाददाता डेनियल श्वेमलर का कहना है कि सुरक्षा अधिकारियों के लिए ये बहुत ही शर्मिंदा करने वाले घटना है.

राष्ट्रपति बुश की दोनो बेटियाँ पिछले तीन हफ़्तों से अर्जेंटीना की राजधानी में छुट्टियाँ मना रही हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि वैसे को ब्योनेस आयर्स काफ़ी सुरक्षित शहर माना जाता है लेकिन अपराध की छुट-पुट घटनाएँ बढ़ रही हैं और फिर जैसा कि ताज़ा घटना से साबित हुआ, ये तब भी हो सकता है जब आपकी सुरक्षा अमरीकी गुप्तचर सेवा के अधिकारी कर रहे हों!

इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्कर में इराक़ की गूंज
24 मार्च, 2003 | पहला पन्ना
अब तक का सर्वश्रेष्ठ वृत्त-चित्र
15 दिसंबरजनवरी, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>