BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 29 मई, 2008 को 09:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश के पूर्व सहयोगी ने की आलोचना
स्कॉट मैक्कलेलन
स्कॉट मैकक्लेलन जॉर्ज बुश के साथ काफ़ी लंबे समय तक काम कर चुके हैं
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस के पूर्व प्रवक्ता स्कॉट मैक्कलेलन ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ युद्ध का सच बताने की बजाय राजनीतिक प्रचार को ज़्यादा तरजीह दी है.

स्कॉट मैक्कलेलन ने अगले महीने प्रकाशित होने वाली अपनी किताब में लिखा है कि इराक़ युद्ध एक सैन्य चूक और बड़ी ग़लती थी.

उन्होंने तूफ़ान कैटरीना से निपटने के बुश के तरीक़ों पर भी प्रहार किया है.

जुलाई 2003 से लेकर अप्रैल 2006 तक वे व्हाईट हाउस के प्रेस प्रवक्ता रहे और अपने इस्तीफ़े से पहले वे बुश प्रशासन के निष्ठावान समर्थक रहे.

उनके आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि मैक्कलेलन 'असंतुष्ट' थे.

प्रवक्ता डाना पैरिनो ने कहा, "हममें से वो लोग जिन्होंने प्रेस प्रवक्ता होने से पहले, उनके पद पर रहते हुए और बाद में भी मैकक्लेलन का समर्थन किया, अब उलझन में हैं. ये वो स्कॉट मैक्कलेलन नहीं हैं जिन्हें हम जानते थे."

उल्लेखनीय है कि मैक्कलेलन जॉर्ज बुश के नज़दीकी लोगों में से रहे हैं. उन्होंने बुश के साथ टेक्सस में उनके गवर्नर कार्यकाल में भी काम किया और बाद में वॉशिंगटन में उनके प्रेस प्रवक्ता बन गए.

आलोचना

स्कॉट मैक्कलेलन के संस्मरणों की 314 पृष्ठों की किताब के प्रमुख अंश सोमवार को प्रकाशित किए जाने हैं.

इन पृष्ठों में वे राष्ट्रपति बुश और उनके उच्च पदस्थ सहायकों की आलोचना करते दिखते हैं.

इराक़ युद्ध के बारे में वे लिखते हैं, "इराक़ के प्रति खुला और स्पष्टवादी नज़रिया अपनाने की बजाय बुश अपर्याप्त योजना और बाद के घटनाक्रमों की तैयारी के बिना युद्ध के लिए जल्दी दिखाई."

स्कॉट मैक्कलेलन ने यह नहीं कहा है कि इराक़ पर हमले के लिए बुश ने झूठे कारण बताए.

 मैं यह ज़रूर जानता हूँ कि युद्ध तभी होना चाहिए जब यह बहुत आवश्यक हो और इराक़ युद्ध बिलकुल ज़रूरी नहीं था
स्कॉट मैकक्लेलन

हालांकि उनका कहना है कि बुश प्रशासन ने इराक़ के मसले तो इस तरह से पेश किया कि 'सेना का प्रयोग ही वहाँ एकमात्र व्यावहारिक उपाय बचा है.'

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा है, "सभी स्रोतों का उपयोग राष्ट्रपति के फ़ायदे के लिए किया जा रहा था."

उन्होंने सवाल न पूछने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथों लिया.

उनका कहना है, "आज जब हम इराक़ पर युद्ध के असर को ठीक तरह से देख पा रहे हैं तब मेरे सहित कोई नहीं जानता कि आने वाले दस सालों के बाद युद्ध को किस तरह से परिभाषित किया जाएगा."

"मैं यह ज़रूर जानता हूँ कि युद्ध तभी होना चाहिए जब यह बहुत आवश्यक हो और इराक़ युद्ध बिलकुल भी ज़रूरी नहीं था."

स्कॉट मैक्कलेलन ने तूफ़ान कैटरीना से निपटने के बुश प्रशासन के तौर तरीक़ों की भी तीखी निंदा की है.

उनका कहना है कि 2005 में आए तूफ़ान के पहले हफ़्ते में तो बुश प्रशासन के अधिकारी इसके असर को नकारने में लगे रहे.

उन्होंने लिखा है, "देश के इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी बुश प्रशासन की सबसे बड़ी त्रासदी बन गई."

सद्दाम हुसैनसद्दाम की जेल डायरी
एक अरब अख़बार ने सद्दाम हुसैन की कथित जेल डायरी के अंश प्रकाशित किए हैं.
इराक़ के बदतर हालातइराक़ के बदतर हालात
रेडक्रॉस की रिपोर्ट बताती है कि इराक़ में मानवीय हालात ख़राब होते जा रहे हैं.
इराक़ मौत का सिलसिला जारी
इराक़ में पिछले तीन साल की हिंसा में एक लाख 51 हज़ार लोगों की मौत हुई है.
इराक़इराक़ में मृतक संख्या
एक सर्वेक्षण के अनुसार इराक़ में अब तक साढ़े छह लाख लोग मारे जा चुके हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'इराक़ में जारी संघर्ष एक दुस्वप्न'
13 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना
'इराक़ बिखराव के कगार पर'
17 मई, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>