|
'परमाणु कार्यक्रम पर जानकारी दे ईरान' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ईरान पर संयुक्त राष्ट्र की माँगों की अवहेलना और अनादर का आरोप लगाया है. आईएईए ने ताज़ा बयान में कहा है कि ईरान अभी भी अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करवा रहा है. हालांकि पिछले ही महीने आईएईए ने कहा था कि ईरान से उनका एक समझौता हो गया है जिसके तहत ईरान के अधिकारियों से यह तय हुआ था कि वे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उठ रहे सवालों को साफ़ करेंगे. बताया गया था कि ऐसा मई महीने के आखिप तक कर लिया जाएगा. आईएईए ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि ईरान को अभी और अधिक स्पष्टीकरण देने की ज़रूरत है. चिंता रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान को चाहिए कि वो आईएईए और परमाणु कार्यक्रम के निरीक्षकों को अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में और ज़्यादा जानकारी मुहैया कराए. यह भी कहा गया है कि ईरान का कथित परमाणु हथियार विकसित करने का कार्यक्रम अभी भी चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है. रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ईरान अभी भी क़रीब साढ़े तीन हज़ार सेंट्रीफ्यूज उपकरण इस्तेमाल कर रहा है. इन मशीनों से यूरेनियम संवर्धन का काम होता है. ईरान ने ऊर्जा एजेंसी के इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए इन्हें पूरी तरह से निराधार बताया है. | इससे जुड़ी ख़बरें '..तो ईरान का नामोनिशान मिटा देंगे'23 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना भारत ने अमरीका की सलाह ठुकराई22 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ईरान चुनावों में रूढ़िवादियों की जीत16 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंधों को मंज़ूरी03 मार्च, 2008 | पहला पन्ना अमरीका की ईरान के ख़िलाफ़ फिर मुहिम 22 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान के ख़तरे से जल्द निबटना होगा'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||