|
भारत ने अमरीका की सलाह ठुकराई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की प्रस्तावित भारत यात्रा पर अमरीकी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी पर भारत ने कड़ा एतराज़ किया है. ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद 29 अप्रैल को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. अमरीका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि भारत या दुनिया का कोई भी देश जो ईरान के साथ विचार-विमर्श करता है उसे चाहिए कि वह उसे परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए राज़ी करने की कोशिश करे. अमरीकी विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता टॉम केसी ये बातें एक संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कही थीं. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ईरान के राष्ट्रपति अहमदीनेजाद की भारत यात्रा पर अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान ने भारत का ध्यान खींचा है. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि "भारत और ईरान प्राचीन सभ्यताएं हैं जिनके संबंध सैंकड़ों वर्ष पुराने हैं, दोनों ही देश अपने रिश्तों को उचित ध्यान और महत्व देते हैं". भारतीय बयान में स्पष्ट शब्दों में अमरीका को हिदायत दी गई है कि "इन दोनों ही देशों को अपने परस्पर संबंधों के मामलों में किसी दिशानिर्देश की ज़रूरत नहीं क्योंकि दोनों ही देश ये जानते हैं कि बातचीत के ज़रिए ही शांति हासिल हो सकती है". भारतीय बयान में कहा गया है कि "यह बहुत ही ज़रूरी है कि हर देश की जो ख़ासियत है उसका सम्मान किया जाए और उसे पनपने दिया जाए जिससे कि पड़ोसी देशों की उम्मीदों पर वो खरा उतर सके". | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान में बने हथियार अफ़ग़ानिस्तान में'17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान संसद ने मंत्री को बर्खास्त किया12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा पर अहमदीनेजाद14 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'ग़ैर निर्वाचित सरकारों से समस्या नहीं'16 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत के बिना 'गैस पाइपलाइन समझौता' 29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'पाक में स्थिरता लौटने की उम्मीद'08 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'भारत गैस पाइपलाइन समझौते पर गंभीर'11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाइपलाइन पर आगे चर्चा की तैयारी28 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||