|
अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा पर अहमदीनेजाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद अपने क्षेत्रीय दौरे के पहले चरण में अफ़ग़ानिस्तान पहुँचने वाले हैं. उनकी अफ़ग़ानिस्तान की यह पहली यात्रा है. इसके बाद अहमदीनेजाद शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के सम्मेलन में शिरकत के लिए किर्गिज़स्तान भी जाएँगे. ईरान इस सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक हिस्सा ले रहा है. ईरान ने तालेबान के सत्ता से बेदखल होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान में अंतरिम सरकार के गठन में मदद की थी. इसके बाद से वह अफ़ग़ानिस्तान की लगातार सहायता करता रहा है. संबंध दोनो देश ईरान और अफ़ग़ानिस्तान मौजूदा संबंधों को और विस्तार और मज़बूती देना चाहते हैं. अहमदीनेजाद की यात्रा के दौरान उनकी राष्ट्रपति हामिद करज़ई से अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्निर्माण कार्यों और तालेबान के ख़िलाफ़ जारी जंग के मुद्दे पर बातचीत हो सकती है. इसके अलावा ईरान में रह रहे अफ़ग़ानिस्तान के लगभग दस लाख शरणार्थियों और ईरान में ग़ैरक़ानूनी तरीके से रह रहे अन्य अफ़ग़ान गुटों को निष्कासित करने के मुद्दे भी अहम हैं. अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य सहयोगी देश अमरीका ने हाल ही में आरोप लगाया था कि तालेबान के कब्जे से ईरान निर्मित हथियार बरामद हुए हैं, लेकिन ईरान ने इन आरोपों का ज़ोरदार खंडन किया है. यहाँ तक कि करज़ई ने अमरीका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान कहा था कि ईरान, अफ़ग़ानिस्तान में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है. अफ़ग़ानिस्तान के बाद अहमदीनेजाद तुर्कमेनिस्तान जाएँगे, जहाँ वह कई समझौतों पर दस्तख़त करेंगे. रूस के बाद ईरान ही तुर्कमेनिस्तान से सबसे अधिक गैस का आयात करता है. इसके अलावा दोनो देशों के बीच घनिष्ठ व्यापारिक रिश्ते हैं. क्षेत्रीय दौरे के अंत में अहमदीनेजाद किर्गिज़स्तान पहुँचेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि यहाँ एससीओ के सम्मेलन में वह ईरान का दर्जा पर्यवेक्षक से बढ़ाकर पूर्ण सदस्य का करने की माँग करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु ईंधन तैयार करने में सक्षम'09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो दक्षिण कोरियाई बंधक रिहा13 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ के ख़िलाफ़ लड़ाई प्राथमिकता'12 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान जिरगा में एकता का आहवान09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान को समाप्त करने पर सहमति'07 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||